Nitin Gadkari: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके नितिन गडकरी हमेशा से अपने बेबाक बातों को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उन्होंने मौजूदा राजनीति को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. गडकरी अपने कामों को लेकर हमेशा से मशहूर है. बीते दिन (मंगलवार) को उन्होंने कहहा कि अच्छे काम करने वालों को कभी सम्मान नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि नेताओं के बीच विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता.
read more: Bihar के बाद क्या अब UP में होगा बड़ा खेला?सपा का साथ छोड़ क्या BJP से हाथ मिलाने जा रहे जयंत चौधरी?
‘हमारी समस्या विचारों की कमी है’

दरअसल, लोकमत के एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बिना नाम लिए कहा कि‘‘मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती.’’नागपुर से लोकसभा सांसद नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है. हमारी समस्या विचारों की कमी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोग भी हैं जो अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं लेकिन इस तरह के लोगों की संख्या घट रही है. और विचारधारा में गिरावट, जो हो रही है, लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.’’गडकरी ने कहा, ‘‘न तो दक्षिणपंथी और न ही वामपंथी, हम जाने-माने अवसरवादी हैं, कुछ लोग ऐसा लिखते हैं. और सभी सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहना चाहते हैं.’
‘सपने दिखाने वाले नेता लोगों को बहुत अच्छे लगते’

गडकरी ने साल 2019 में एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में कहा था कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन अगर उनके दिखाए सपने पूरे नहीं होते हैं, तो जनता उनको पीटती भी है. उन्होंने कहा कि इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं। गडकरी ने कहा कि मैं भी सपने दिखाने वालों में नहीं हूं जो बोलता हूं वो डंके की चोट पर बोलता हूं.
read more: शादी के 11 साल बाद Esha Deol-Bharat Takhtani हुए अलग..