90 के दशक में स्टार प्लस के टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। जिसमें अपनी पेंसिल के जादू से संजू ने लोगों का खूब दिल जीता। वहीं, ‘संजू’ का किरदार निभाकर बच्चों के बीच फेमस हुए चाइल्ड एक्टर ‘किंशुक वैघ’ अब बड़े हो गए हैं और उन्होंने अपनी मराठी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है। किंशुक की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें वो मराठी स्टाइल में दूल्हे के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
Read More: Diljit Dosanjh के Mumbai कॉन्सर्ट के टिकट्स की जबरदस्त बिक्री, क्या है ओनली फैन पिट और एमआईपी लॉन्ज की कीमत ?

अगस्त में की थी सगाई
‘संजू’ यानी कि किंशुक वैद्य की शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें एक्टर किंशुक वैद्य और उनकी नई नवेली दुल्हन दीक्षा नागपाल का रूप सबको काफी दिलकश लगा। जहां रक तरफ मराठी दुल्हन बनी दीक्षा बेहद ही खूबसरती लगीं रही थी, तो वही दूसरी तरफ दूल्हे राजा बने किंशुक वैद्य का अंदाज भी काफी बढ़िया था।बता दे, किंशुक ने इसी साल अगस्त में अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ सगाई की थी। जिसके बाद से ही सबको उनकी शादी का इंतज़ार था और अब उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली है।
आइवरी कुर्ते में सितारों की हाइलाइट

बात करे, किंशुक के लुक की तो उन्होंने शादी में आइवरी रंग के कुर्ते को चुना, जिसे उन्होंने नॉर्मल कुर्ते की तरह नहीं बल्कि साइड में डोरी लगाकर बांधा गया। इसके छोटी-सी वी नेक के साथ बॉर्डर को सुनहरी कढ़ाई और सितारों से हाइलाइट किया है।अपने लुक पूरा करने के लिए पिंक कलर का शॉल ओढ़ा। जिसका बॉर्डर सुनहरी लेस से खूबसूरत बनाया गया है। लेकिन, लुक में जान उनकी शानदार पग लेकर आई। पिंक कलर की पग पर सुनहार प्रिंट है और फ्रंट में लेस लगी है। साथ ही कलगी और मुंडावलया लगाकर लुक को पूरा किया।
Read More: I Want to Talk की धीमी शुरुआत, Box Office पर बचा पाएगी अपनी जगह या होगा सफाया…
गोल नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल

दीक्षा ने ब्राइडल लुक में ज्यादा तामझाम न करते हुए इसे सिंपल ही रखा। जैसा कि अक्सर ही दीक्षा सादे लुक में दिखाई देती हैं। वह पिंक और ऑरेंज कलर की कांजीवरम साड़ी पहन दुल्हन बनीं। जिसका कलर कॉम्बिनेशन बेहद प्यारा लगा, तो इसके बॉर्डर को सुनहरे प्रिंट से चौड़ा बनाया है। वहीं, पिंक किनारी इसे और शानदार बना गई, तो बाकी साड़ी पर बूटियां बनी हैं। जिसे उन्होंने पिंक कलर के गोल नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। जिसकी स्लीव्स के फ्रंट पर बूटियों के साथ साड़ी जैसा बॉर्डर है।
हेयर और मेकअप
दुल्हनिया के हेयर और मेकअप की बात करें तो, उन्होंन पिंकिश टोन में रखा। जिसने उनकी फीचर्स को इनहैंस किया। वहीं, बालों में छोटे-छोटे कर्ल करके उसे उन्होंने मैसी बन स्टाइल दिया। जिसे फ्रंट से पफी लुक लेकर उठा हुआ बनाया गया। ऐसे में कुल मिलाकर दीक्षा और किंशुक का वेडिंग लुक सिंपल के साथ ही बढ़िया लगा।
Read More: Abhishek Bachchan ने KBC 16 के सेट पर Aaradhya के साथ अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात?

आधा चांद वाली बिंदी ने किया कमाल
दीक्षा ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए सोने का चोकर हार और लंबी वाली चेन पहनी। साथ ही मैचिंग ईयररिंग्स, मेहंदी वाले हाथों में चूड़ा, नथ, कलीरे और माथे पर लगी आधा चांद वाली बिंदी कमाल की लगी। वहीं, गजरा और माथे पर लगा मोती वाला मुंडावलया लुक में जान डाल गया और महाराष्ट्रियन ब्राइड दीक्षा के चेहरा अलग ही चमका। यही नहीं वह चूड़ा होने के बाद भी हरी चूड़ियां पहनना नहीं भूलीं, जिसे मराठी दुल्हन के श्रृंगार में अहम माना जाता है।