Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को लेकर जहां एक ओर बहुत ही जोर शोर से तैयारियां चल रही है,वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल का रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर सियासत छिड़ी हुई है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए जोरदार हमला बोला है इस बीच BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि ‘ये नेहरू की कांग्रेस है, महात्मा गांधी की नहीं’ है।
Read more :UP के बाद अब इस राज्य में भी रहेंगे प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल-कॉलेज बंद..
Read more :चार दिनों से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला..
कांग्रेस सनातन विरोधी है,- सुधांशु त्रिवेदी
बता दें कि 500 सालों बाद करोड़ो रामभक्तों का सपना पूरा होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश- विदेश के कई दिग्गजों और संत महात्माओं को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं इस निमंत्रण पत्र को लेकर सियासि छिड़ी हुई। वहीं सुधांशु त्रिवेदी ने ‘कांग्रेस हर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘कांग्रेस सनातन विरोधी है, अब मंदिर का बहिष्कार कर रही है, कांग्रेस पार्टी के साथ पता नहीं कौन सी समस्या है… जब भारत का इतिहास करवट ले रहा होता है तब तब वो बहिष्कार करते हैं,
जीएसटी लागू हुआ तब उसका बहिष्कार किया, जी-20 भारत में हुआ तो राष्ट्रपति के भोज का बहिष्कार किया, राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया, प्रणब मुखर्जी के भारत रत्न कार्यक्रम का बहिष्कार किया, आज जब रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है… 500 साल के संघर्ष के बाद आज जब ये अवसर आने जा रहा है तब कांग्रेस इसका भी बहिष्कार कर रही है।”
Read more :UP के बाद अब इस राज्य में भी रहेंगे प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल-कॉलेज बंद..
” ये विचारधारा की लड़ाई है,- बृजभूषण शरण
इस दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए जोरदार हमला बोला है, और कहा कि- ” ये विचारधारा की लड़ाई है, राम मंदिर तो बहाना है, राम मंदिर के निर्माण में पग-पग रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को निमंत्रण ही नहीं देना चाहिए था। इन्होनें आगे कहा कि कार सेवकों पर जो गोली चली थी, उसपर स्वामी प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि गोली सही चली थी, राम मंदिर का विरोध किया है, ये स्पष्ट है, आगे भी ये लोग विरोध करेंगे, राम मंदिर तो एक बहाना है, ये विचारधारा की लड़ाई है।”