Boycott Maldives: मालदीव छुट्टियां मनाने और घूमने के लिहाज से दुनिया की सबसे पसंदीदा जगहों में गिना जाता है। जिसकी वजह से इस देश की सुंदरता और समुद्र से घिरा होना है। लेकिन इस समय ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में लक्षद्वीप की चर्चा काफी हो रही है, इसकी वजह PM मोदी के लक्षद्वीप यात्रा पर मजाक उड़ाया था जिसको लेकर भारत के आम जनता से लेकर बॉलीवुड, और अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन भी PM मोदी के समर्थन में उतर गए है।
Read more : सभी अटकलों पर लगा विराम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस सीट से लडेंगे लोकसभा चुनाव…
“मालदीव को कीमत चुकानी पड़ेगी”
बता दें कि मालदीव के साथ भारत के बढ़ते तनाव के बीच सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव का ट्रिप कैंसल किया। इस दौरान नागार्जुन ने कहा, ‘मुझे 17 जनवरी को मालदीव में छुट्टियां मनाने जाना था, क्योंकि मैं परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल सका था। मैं ‘बिग बॉस’ और ‘ना सामी रंगा’ के लिए 75 दिनों तक कोई ब्रेक लिया बिना लगातार शूट करता रहा।’ लेकिन अब मैंने मालदीव के अपने टिकट कैंसल कर दिए हैं, और अब अगले हफ्ते लक्षद्वीप जाने की प्लानिंग कर रहा हूं, वहां के मंत्रियों ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणियां कीं, जो आपत्तिजनक थीं, और उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी, पीएम मोदी 1.5 अरब लोगों के नेता हैं और दुनिया भर में उनका बहुत सम्मान किया जाता है।”
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कश्मीर तक गूंज,पहाड़ी भाषा में युवती ने सुनाया राम भजन..
पीएम मणिपुर नहीं जा सके- संजय राउत
इस दौरान संजय राउत ने BJP पर निशाना साधा और कहा कि-, ‘राजनीति की बात नहीं होती तो क्या प्रधानमंत्री लक्षद्वीप जाते, एक सीट का हिसाब करने के लिए, लेकिन डेढ़ साल हो गए, पीएम मणिपुर नहीं जा सके, राहुल गांधी मणिपुर पहुंच गए, विपक्ष के और भी नेता वहां जा चुके, यहां लोगों से बातचीत की, उनकी वेदना समझी, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री लक्षद्वीप जाकर बैठते हैं, वहां बैठकर मालदीव के साथ झगड़ा करते हैं’।