Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गूंज धीरे-धीरे भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में भी सुनाई दे रही है. अयोध्या से लेकर देश के अन्य राज्यों में भी इन दिनों राम गूंज की धुन सुनाई दे रही है.रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियां पहुंचेंगी, जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
इस बीच राम मंदिर को लेकर विदेशी धरती पर भी लोगों का प्यार उमड़-उमड़ कर सामने आ रहा है। इस बीच सात समंदर पार भारत से कई हजार किलोमीटर दूर अमेरिका में भी लोग राम भक्ति में लीन हो रहे हैं.बड़ी खबर अमेरिका से सामने आई है, जहां 300 से अधिक राम भक्तों की ओर से कार ध्वज यात्रा निकाली गई है।
read more: Weather Update: कैसा है देश के अलग अलग राज्यों में मौसम का मिजाज?
अमेरिका-रूस में होंगे भव्य कार्यक्रम
अमेरिका की ही तरह रुस में भी राम भक्तों की भक्ति देखने लायक है। जहां 22 जनवरी को भारत रुस मैत्री संघ दिशा की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इस दौरान 22 जनवरी को रुस में श्री राम आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आध्यात्मिक आनंद, सामूहिक भोज, श्री राम भजन और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला का प्रदर्शन और भगवान राम से जुड़े अनेक वीडियो की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं रुस से कुछ कलाकार भी अयोध्या पहुंचेंगे, जो 22 जनवरी को भगवान राम माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के रुप में कार्यक्रम की प्रस्तुती देंगे।
ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन में दिखा राम प्रेम
भगवान श्रीराम के प्रति राम भक्तों का प्रेम ब्रिटिश लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में भी देखने को मिला.हाउस ऑफ कॉमन में युगपुरुष के नाम से सनातन संस्था यूके की तरफ से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.जिसमें राम की नगरी अयोध्या के बारे में संगीत के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे हाउस ऑफ कॉमन्स में बैठे सभी लोगों ने एकसाथ गाय।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कनाडा सरकार ने एक बड़ा फैसला कर सभी को चौंका दिया है. क्योंकि हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों के साथ भारत के विरोध में खड़ा दिखाई दिए. कनाडा ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन अपने देश में बड़ा ऐलान कर दिया है।
read more: Weather Update: कैसा है देश के अलग अलग राज्यों में मौसम का मिजाज?
Canada में मनाया जाएगा राम मंदिर दिवस
दरअसल,Canada की 3 नगर पालिकाओं ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की है.हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति को प्रतिष्ठित किए जाने वाले समारोह को चिन्हित करने के लिए ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में बिलबोर्ड भी लगाए हैं. जिसमें ये बताया गया है कि,भारत में राम मंदिर में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
Canada की 3 नगरपालिकाओं ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मान्यता देते हुए उद्घोषणा जारी की है.हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष अरूणेश गिरी का कहना है कि,विश्व जैन संगठन कनाडा के साथ ब्रैम्पटन,ओकविले और ब्रैंटफोर्ड ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर दिवस के रुप में मनाने वाले कार्यक्रम को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है।
विश्व जैन संगठन Canada के अध्यक्ष का कहना है कि,22 जनवरी का दिन दुनियाभर के सभी धार्मिक लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को वो एक और दिवाली के रुप में मना रहे हैं.श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आज जीटीए में 100 से अधिक वाहनों वाली कार रैली निकाली जाएगी.रैली का मुख्य आकर्षण 20 फुट लंबा डिजिटल ट्रक होगा।
read more: भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 7वां दिन,Assam के लखीमपुर से हुई यात्रा की शुरूआत