देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की वजह से आए दिन विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होती दिखाई देती हैं.जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ रही है उसको लेकर विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन करती दिखाई देती है.पेट्रोल की बढ़ी कीमत हो या घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि इसको लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष का विरोध झेलना पड़ा है।
Read More:शिवसेना सांसद ने राम मंदिर के निर्माण की जगह को लेकर उठाया सवाल, कहा..
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है।मंगलवार सुबह WTI क्रूड 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर बिका.वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 78.15 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.आपको बता दें कि,भारत में प्रतिदिन सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था।
Read More:ADGP DC द्वारा शहडोल शहर में निकाली यातायात जागरूकता मोटर सायकल रैली..
महाराष्ट्र में 50 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा गोवा, केरल और तेलंगाना में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 50 और डीजल 46 पैसे सस्ता हुआ है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 43 पैसे की गिरावट हुई है. पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दिख रही है।
तेल कंपनियों का हुआ तगड़ा मुनाफा
दिसंबर 2023 की तिमाही में तेल कंपनियों का मुनाफा 75 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने के आसार हैं ऐसे में इसका फायदा आम जनता को भी मिल सकता है.अप्रैल 2022 के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई कटौती नहीं की है।तेल कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन 10 रुपये प्रति लीटर तक हो सकता है ऐसे में अब इसका फायदा जनता को भी दिया जाएगा।
Read More: Shankaracharya के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा..
आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2023-24 की पहली छमाही में तेल कंपनियों को तगड़ा फायदा हुआ है. उम्मीद जताई है कि,तीसरी तिमाही में भी यही ट्रेंड जारी रहेगा. ऐसे में तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल के दाम में कटौती करने पर विचार कर रही हैं।हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने घोषणा की है कि,वो 27 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी.इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के भी इसी दौरान नतीजे आने की उम्मीद है।आपको बता दें कि,ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेज की घटती कीमत से कंपनियों को तीसरी तिमाही के अंत में 75 हजार करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट होने की उम्मीद है।