Ramlala Pran Pratishtha: साल 2019 ताऱीख 9 नवंबर एक ऐतिहासिक दिन जब श्री राम के पक्ष में SC का फैसला आया। इसके बाद देश के पीएम मोदी ने श्री राम के मंदिर का पूजन किया था, उसके बाद 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब 22 जनवरी को भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। 22 जनवरी का दिन देश और दुनिया में सभी रामभक्तों के लिए ये दिन बहुत ऐतिहासिक होगा। करोड़ों रामभक्तों का सपना साकार होगा।
read more: एक दूजे के हुए Ira Khan and Nupur Shikhare,क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से रचाई शादी
भव्य समारोह का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे भव्य समारोह का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा। श्री राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले देश के कोने कोने से राम भक्त भगवान राम के प्रति अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहे है। फिर चाहे तीर्थ स्थान के जल हो मिट्टी हो यह फिर रामलला के भक्तों में बैठने के लिए प्रसाद हो। कुछ ऐसी है रामभक्तों की आस्था।
देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा
आपको बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा। जो कि शुद्ध देसी घी से बना हुआ लड्डू होगा। इस प्रसाद को अभी से ही बनना शुरू कर दिया गया है और बना करके टिफिन में पैक भी किया जा रहा है। देवरहा बाबा एक ऐसे साधु थे जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ है। वहीं पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य होगा। अब उनका सपना साकार हो रहा है और भगवान श्री राम का मंदिर भी बन करके तैयार हो गया है।
लड्डू में पानी की एक भी बूंद का इस्तेमाल नहीं
प्रसाद वितरण को लेकर देवराहा बाबा के शिष्य ने कहा कि यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है। यह 6 महीने तक खराब नहीं होगी। भगवान राम लला को चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे उनको या प्रसाद वितरित किया जाएगा। एक डिब्बे में 11 लड्डू रहेगा और जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा, उस डिब्बे में पांच लड्डू होगा। देवराहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है। 44 कुंतल का लड्डू का भोग रामलला को लगेगा। भगवान राम लाल की सेवा करके हमको अपार खुशी महसूस हो रही है।
read more: Sonbhadra: ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का जमकर विरोध प्रदर्शन