Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली मनाएंगे.दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने आवास पर दीप जलाकर पीएम मोदी आज दिवाली मनाएंगे.पीएम इस खास मौके पर अपने घर पर दीपोत्सव मनाएंगे.इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक बताया और लोगों से अगले एक हजार वर्षों के मजबूत,भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्रान किया।
ये अवसर केवल जीत का नहीं विनम्रता का है-पीएम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने सियावर रामचंद्र की जय और जय श्री राम के नारे के साथ लोगों को संबोधित किया और कहा कि,ये अवसर केवल जीत का नहीं बल्कि विनम्रता का है…राम मंदिर समृद्ध और विकसित भारत के उदय का गवाह बनेगा।आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे फिल्मी जगत के सितारे,उद्योगपतियों,कवियों,साहित्यकारों और खिलाड़ियों और संत-महात्माओं को संबोधित करते हुए कहा,हमें आज से इस पवित्र समय से अगले एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है.मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर हम सभी देशवासी इस पल से समर्थ,सक्षम,भव्य,दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं।
read more: ‘बड़े त्याग,बलिदान के बाद हमारे राम आ गए’ रामभक्तों को संबोधित करते हुए बोले PM Modi
कुबेर टीला में भगवान शिव के भी किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभभूमि मंदिर के निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से बातचीत की. वे कुबेर टीला भी गए जहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का पुनरूद्धार किया गया है. उन्होंने इस मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. कार्यक्रम आरंभ होने से पहले प्रधानमंत्री ने इसका वीडियो लिंक साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम।
नेपाल के जनकपुर धाम में मनाया दीपोत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह से पहले भी अपने संबोधन के दौरान सभी देशवासियों से आज के दिन अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया था.इसी कड़ी में अयोध्या के सरयू घाट पर भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है.इसके अलावा नेपाल के जनकपुर में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद जानकी मंदिर जनकपुर धाम में दीपोत्सव मनाया जा रहा है।आज पूरा भारतवर्ष एक बार फिर से दिवाली मनाते दिखेगा जब लोगों के घरों के बाहर दिए जलाए जाएंगे.ये ऐतिहासिक पल होगा जिसका इंतजार करोड़ों रामभक्तों ने कई सदियों तक किया उस दिन का इंतजार आज खत्म हो गया।
read more: Ram Mandir के लिए किस राज्य से आया कितना योगदान? ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी…