Ayodhya News : अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वक्त करेंगे उस समय करोड़ों हिंदुओ का वो सपना पूरा होगा जिसके लिए लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा.22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राजनीतिक दलों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है.वहीं इस दिन को बेहद खास बनाने के प्रयास में जुटी प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारियां पहले से कर ली गई हैं साथ ही पुलिस प्रशासन भी अयोध्या पहुंचने वाले वीवीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से तैयार है।
Read more : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे के रुप में क्यों मनाती है,जानिए क्या कुछ था खास?
“राम मंदिर के लिए कारसेवकों ने लंबी लड़ाई लड़ी”
वहीं इस बीच अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान देते हुए राम मंदिर के लिए कारसेवकों की लंबी लड़ाई का जिक्र किया.उन्होंने कहा कि,अयोध्या में वर्षों का सपना अब पूरा होने जा रहा है अयोध्या में गुलामी का प्रतीक ढहाया गया लेकिन वहां किसी भी अन्य मस्जिद को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.कार सेवकों ने कहीं कोई दंगा नहीं किया था।
Read more : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे के रुप में क्यों मनाती है,जानिए क्या कुछ था खास?
“दुनिया की ज्यादातर संस्कृतियां समय के साथ मिट गई”
हरियाणा में 3 दिवसीय प्रवास के समापन के दौरान मोहन भागवत ने कहा,मंदिर बनने का आनंद है लेकिन अभी और बहुत काम करना है और ये भी ध्यान रखना चाहिए कि,जिस तपस्या के चलते ये सपना पूरा हो रहा है वो आगे भी जारी रहे.मोहन भागवत ने कहा कि,दुनिया की ज्यादातर संस्कृतियां समय के साथ मिट गईं लेकिन हिंदू संस्कृति हर तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भी अपना अस्तित्व बनाए रखने में सफल रही है।
Read more : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में इस वजह से शामिल नहीं हो रहे चारों शंकराचार्य..
“भारत फिर से बनेगा विश्व गुरू”
मोहन भागवत ने समाज को संगठित करने के लिए अधिक तेजी से कार्य करने पर बल देते हुए कहा है,जब संपूर्ण राष्ट्र एकजुट होकर मजबूती के साथ खड़ा होगा तो वो दुनिया का सारा अमंगल हरण कर फिर विश्व गुरू बन जाएगा।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि,इतनी सारी भाषाएं,देवी-देवता,विविध पंथ होने के बावजूद भी उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक भारत का हर व्यक्ति मानता है कि,हमें इस तरह से जीना है कि,उसे देखकर दुनिया जीना सीखे।