Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) के संदेश ने ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की नई लहर ला दी है. प्रयागराज (Prayagraj) से 20 किलोमीटर दूर गौरा, बिहार, और शिवगढ़ ब्लाक के गांवों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने में लगी हुई है. इन समूहों द्वारा गोबर के दीये, मिट्टी की मूर्तियां, कागज के तोरण, झूमर, और मोती की माला जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जो स्थानीय बाजार से होते हुए जिला मुख्यालय तक पहुंच रहे हैं. इन उत्पादों को प्रयागराज के महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जहां ये महिलाएं स्वदेशी का संदेश देंगी.
रोजगार के नए अवसर: आभूषण से लेकर जूट के बैग तक
नरी देवगढ़ कमासिन की मनीषा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कम पैसे में रोशन के धागों से माला बनाने का काम शुरू किया है. उनके साथ गांव की कई महिलाएं कान की बाली, पूजन की माला, चूड़ियां, और फैंसी आभूषण भी तैयार कर रही हैं. इस पहल से दर्जनों महिलाओं को रोजगार मिला है. इसी तरह, गौरा के कैलीडीह की राज कुमारी गरीबी को मात देते हुए मीरा देवी के नेतृत्व में गोबर से दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां बना रही हैं.
आपको बता दे कि, इन उत्पादों की प्रक्रिया भी रोचक है—पहले गोबर से कंडे बनाए जाते हैं, जिन्हें सुखाकर कूटा जाता है और पाली का मिश्रण डालकर सांचे में डाला जाता है. इसके बाद उन्हें धूप में सुखाया जाता है. वहीं, सुलतानपुर की पूनम देवी, किरन, और सुशीला देवी जैसी महिलाएं जूट से बैग, झूमर, झालर, और हैंडबैग बना रही हैं, जो स्थानीय बाजारों में खूब पसंद किए जा रहे हैं. सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने बताया कि इन समूहों से जुड़कर महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर हो रही हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं.
12 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे महाकुंभ की शुरुआत
महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) की तैयारी के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस कार्यक्रम को स्वीकृति दे दी है और उत्तर प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन और मेला प्राधिकरण को भी सूचित कर दिया है. प्रधानमंत्री का प्लान है कि वह बमरौली एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे, वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा परेड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर संगम जाकर गंगा पूजन करेंगे.
Read More: काशी की Dev Deepawali में इस बार होगा कुछ अनोखा! दीपों की बहार….और ऐसा क्या खास जो आप नहीं जानते?
16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इस दौरे में प्रधानमंत्री (Narendra Modi) लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में पुल, हाईवेज, रेलवे प्रोजेक्ट्स, रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास, वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण, गंगा पर रेलवे ब्रिज, और कई कारिडोर का उद्घाटन शामिल है. महाकुंभ से संबंधित सड़क परियोजनाएं, आरओबी, फ्लाईओवर, और एयरपोर्ट के विस्तार के प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ होगा.
प्रयागराज (Prayagraj) मेला प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे, एयरपोर्ट, एनएचएआई, और सेतु निगम जैसे विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं, ताकि महाकुंभ का सफल आगाज हो सके. महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का आयोजन प्रधानमंत्री के दौरे के लगभग एक महीने बाद 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा, जो प्रयागराज में सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव की एक विशेष छवि प्रस्तुत करेगा.
Read More: काशी में Dev Deepawali पर गंगा तट पर होगा धर्म और राष्ट्रवाद का अद्भुत संगम, जानिए क्या है खास…