मथुरा संवाददाता- प्रताप सिंह
थाना कोतवाली के नजदीक भैंस बहोरा में उस वक्त कॉलोनीवासी अपने घरों से बाहर निकल आए और हंगामा करने लगे की एक चोपाल और मंदिर के बगल में एक मकान मालिक ने अपना दरवाजा निकाल लिया और दरवाजे के निकालते ही कॉलोनीवासियो को जब मालूम पड़ा तो उन्होंने दरवाजा बंद करने को कहा और कॉलोनीवासियों ने मिलकर रात ही रात में दरवाजे के सामने हनुमान जी की मूर्ति रख वहा पर मंदिर का निर्माण करा दिया वहा पर कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस और नगर निगम की टीम ने कॉलोनीवासी और मकान मालिक को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और कॉलोनीवासियों से मंदिर को हटाने और मकान मालिक से दरवाजा बंद करने की कह दिया गया दोनो में इस बात पर सहमति जताई
दरवाजा बंद करने का हंगामा…
आपको बता दे की मामला कोतवाली के भैंस बहोरा की चामुंडा कॉलोनी का मामला है जो एक सर्व समाज के लोगो ने एक चोपाल बनवाई और दूसरी तरफ चौपाल के नजदीक ही एक मकान है जो मकान मालिक ने चोपाल के नजदीक ही अपना दरवाजा निकाल लिया और उसका दूसरा दरवाजा और है इसी बात को लेकर दूसरे लोगो ने उस दरवाजे को बंद करने को लेकर हंगामा कर दिया और दरवाजा बंद करने का हंगामा करने लगे और रात ही रात में दरवाजे के सामने हनुमान जी की मूर्ति रख दी तभी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कोतवाल सहित नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच जांच की ओर दोनो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।