Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जेल से एक आरोपी का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी अपने दोस्तों से लाइव चैटिंग कर बात कर रहा है। जिसके बाद इस वीडियो का वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसी के साथ पुलिस ने इसकी जांच भी शुरु कर दी है। वहीं इस मामला के बाद पुलिस ने बताया है कि- “जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वाायरल हो रहे वीडियो में युवक का नाम आसिफ है, जो हत्या के आरोप में 2019 से जेल में बंद है । उसने एक ठेकेदार की हत्या कर दी थी।
Read more : मुख्य चुनाव आयुक्त Rajiv Kumar की मौजूदगी में दो नए चुनाव आयुक्तों ने संभाला अपना कार्यभार
“पैसा ही सबकुछ जिंदगी में नही होता”
वहीं आसिफ के इस तरह वीडियो वायरल होने से जेल सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे है। की कोई आरोपी जेल से लाइव आकर अपने दोस्तों से कैसे बात कर सकता है? वहीं वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी आसिफ अपने कई दोस्तों से लाइव चैट कर रहा है,इतना ही नहीं आसिफ ने अपने दोस्तों से ये भी बोल रहा है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, में स्वर्ग में मौज ले रहा है, बड़ो का आशीर्वाद हैं’ आसिफ ने अपने दोस्तों से ये भी कहा कि पैसा ही सबकुछ जिंदगी में नही होता, दोस्त दिल में रहते है, संबंध भी महत्वपूर्ण होते हैं।”
Read more : चुनाव आयोग ने जारी की इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट,चंदा लेने में TMC ने कांग्रेस को छोड़ा पीछे
वीडियो में क्या कहा आसिफ
आसिफ वीडियो में कह रहा है कि- “में स्वर्ग में हुं। आ रहे हैं जल्दी, चिंता करने की कोई बात नहीं है। बाबा बकाले का आशीर्वाद है और बड़ों का भी। आसिफ हाथ हिलाकर हैलो ब्रदर कहता है और कहता है कि दोस्त तो दिल में रहते हैं। जिंदगी में सब कुछ पैसा ही नहीं होता। संबंध कमाना भी जरूरी होता है। लोग पूरी जिंदगी गुजार देते हैं पर पैसा नहीं कमा पाते। संबंध जरूर बनाने चाहिए।”
Read more : आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की बड़ी सौगात,Petrol – Diesel 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि वो वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है। जिसने 2 दिसंबर 2019 को शाहजहांपुर के सदर बाजार इलाके में ठेकेदार राकेश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम आसिफ और उसके दोस्त राहुल चौधरी ने मिलकर दिया था। वहीं दोनों आरोपी फिलहाल बरेली के सेंट्रल जेल में बंद थे।