Election Commissioners Appointment: लोकसभा चुनाव के पहले अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा देने और अनूप चंद्र पांडे के रिटायरमेंट के चलते चुनाव आयुक्त के 2 पद खाली हो गए थे.इसके बाद से ही केंद्र सरकार ने इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया और इसके लिए 2 चुनाव आयुक्तों के नाम चुने गए थे. इनकी नियुक्ति के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने इन दोनों के नामों पर अपनी मुहर भी लगा दी थी. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने निर्वाचन आयोग में दो आयुक्तों के खाली पदों पर भर्ती के लिए दो नामों पर मुहर लगा दी है. नए चुनाव आयुक्तों ने आज पदभार संभाल लिया है.चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने शुक्रवार की सुबह दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया.
read more: CAA को लेकर Lucknow पुलिस अलर्ट,सुमैया राना को किया नजरबंद
अरुण गोयल के इस्तीफे से खाली हुए थी जगह
उच्चस्तरीय समिति ने ज्ञानेश कुमार गुप्ता और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया है. बता दे कि ये दोने टायर्ड आईएस हैं. दोनों अलग-अलग समय में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से रिटायर्ड हुए हैं. निर्वाचन आयोग के दोनों आयुक्त के पद पहले अनूप चंद्र पाण्डेय के फरवरी में रिटायरमेंट और फिर हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफे से खाली हुए थे.
कौन है ज्ञानेश कुमार गुप्ता?

आपको बता दे कि ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर है. वो केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन के उस वक्त इनचार्ज थे जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 खत्म किया था। 1988 बैच के आईएएस ज्ञानेश कुमार मई, 2022 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव बनाए गए.
उन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद से ट्रांसफर किया गया था. कुमार ने सहकारिता मंत्रालय में देवेंद्र कुमार सिंह को रिप्लेस किया था. सिंह भी केरल कैडर के ही आईएस थे, जिन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव बनाया गया था. ज्ञानेश कुमार की सर्विस रिटायरमेंट एज के बाद भी बरकरार रखी गई थी. वो 31 जनवरी, 2024 को रिटायर हुए. ध्यान रहे कि पहले गृह मंत्रालय और फिर सहकारिता मंत्रालय, दोनों मंत्रालयों के सचिव के तौर पर उन्होंने मंत्री अमित शाह के साथ ही काम किया. शाह इन दोनों मंत्रालयों के मंत्री हैं.
कौन है सुखबीर सिंह संधू ?

दूसरे चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू 1998 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं. 2021 में पुष्कर सिंह धामी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए तब प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर सुखबीर संधू ही थे. उससे पहले संधू राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन और मानव संसाधन मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अडिशनल सेक्रेटरी की भूमिका में भी रहे. सुखबीर संधू ने अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी से इतिहास में एम डिग्री हासिल की है. उनके पास कानून की डिग्री भी है. संधू ने ‘अर्बन रिफॉर्म्स’ और ‘म्यूनिसिपल मैनेजमेंट एंड कपैसिटी बिल्डिंग’ पर रिसर्च पेपर्स भी लिखे हैं. लुधियाना नगर निगम के आयुक्त के तौर पर उनकी सेवाओं के लिए संधू को राष्ट्रपति मेडल से नवाजा गया था.
read more: चुनाव आयोग ने जारी की इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट,चंदा लेने में TMC ने कांग्रेस को छोड़ा पीछे