Eknath Shinde News:में महायुति गठबंधन में इन दिनों सीएम पद को लेकर खूब चर्चाओं और मान-मनव्वल का दौर चल रहा है लेकिन सीएम पद का चेहरा कौन होगा इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में भाजपा इस बार सबसे अधिक सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है जिसके कारण भाजपा का मानना है कि,मुख्यमंत्री उनका होगा लेकिन एकनाथ शिंदे और उनके साथी पार्टी विधायक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं इस बीच देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर एकनाथ शिंदे ने अपनी सहमति जता दी है लेकिन बीजेपी के सामने उन्होंने 2 बड़ी शर्तें रख दी हैं।
एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सामने रखी बड़ी शर्त
एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने पर अपनी सहमति जताते हुए बीजेपी के सामने 2 शर्तें रखी हैं जिनमें से उनकी पहली शर्त यह है कि,उन्हें महाराष्ट्र का गृह मंत्री बनाया जाए और दूसरी शर्त यह कि,राज्य में दो डिप्टी सीएम उनकी पार्टी से हों हालांकि गेंद अब बीजेपी के पाले में है इस पर फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी गृह मंत्रालय जैसा अहम विभाग देना है या नहीं।
Read more :Maharashtra में करारी हार के बाद कांग्रेस को झटका, Nana Patole ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश
बीजेपी ने केंद्र में मंत्री बनने का दिया ऑफर
भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले एकनाथ शिंदे को बड़ा ऑफर दिया था भाजपा की ओर से एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने,शहरी विकास मंत्रालय और केंद्र में मंत्री का पद ऑफर किया गया था लेकिन एकनाथ शिंदे इससे अंसतुष्ट नजर आए और पार्टी के सामने अब अपनी बड़ी शर्त रख दी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा,शिवसेना और एनसीपी की महायुति को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा जारी है सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी में बातचीत का दौर लगातार जारी है सीएम पद को लेकर जारी खींचतान में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सामने बड़ी शर्त रख दी है एकनाथ शिंदे ने इस बीच अपने सभी विधायकों को विधानसभा क्षेत्र में लौटने की बात कही है।
Read more :Maharashtra में करारी हार के बाद कांग्रेस को झटका, Nana Patole ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश
एकनाथ शिंदे को किया दूर तो विपक्ष उठाएगा सवाल
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 132,एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) को 20,कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार) को 10 सीटों पर जीत मिली है इसके अलावा राज्य की 288 सीटों में से 12 सीटों पर अन्य और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
आपको बता दें कि,अगर भाजपा एकनाथ शिंदे को सरकार से दूर रखते हुए देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाती है तो इससे विपक्ष को भाजपा को पूरी तरह से घेरने का मौका मिल जाएगा विपक्ष भाजपा के ऊपर आरोप लगा सकती है कि,एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने महायुति में मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया और जीत के बाद उन्हें साइडलाइन कर दिया इससे महाराष्ट्र में तोड़-फोड़ की राजनीति भी शुरु हो सकती है जिससे महाराष्ट्र में महायुति का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।