Weather Update: भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर-पश्चिम भारत को अब कुछ राहत मिलनी शुरु हो गई है. देश की राजधानी समेत कई राज्यों में कल रात बारिश हुई,जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके बाद थोड़ी गर्मी से राहत मिली.
Read More: ‘इंडिया गठबंधन में सभी दलों का स्वागत’बैठक में खड़गे ने दिया खुला ऑफर
पिछले दिनों तापमान 52 का आंकड़ा पार

आपको यहां बता दे कि, उत्तर भारत के अन्य राज्यों के तापमान में भी कुछ कमी देखी जा रही है. कल देशभर में सबसे ज्यादा तापमान यूपी के फतेहपुर में दर्ज किया गया, जो 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि पिछले दिनों तापमान 52 का आंकड़ा पार कर चुका था. लगभग 5 डिग्री की गिरावट को राहत के रूप में देखा जा रहा है लेकिन मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आज भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
हीटवेव का अलर्ट जारी

बताते चले कि मौसम विभाग ने आज यानी 6 जून को कुछ राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति होने की संभावना है. जबकि दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिच भारत के अन्य राज्यों में आज लू से राहत रहेगी.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

अगर राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पर आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी या गरज के साथ तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जा सकता है. जो कल के मुकाबले 2 डिग्री कम रहेगा.
हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक आज दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण रायलसीमा और पड़ोस पर और दूसरा तटीय कर्नाटक और पड़ोस पर मौजूद है. जिससे केरल और माहे, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आज दक्षिण मध्य प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि और तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.
Read More: बुरहानपुर में BJP की हार पर बवाल, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष से मांगा इस्तीफा