Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 1 जून को सातवें चरण का मतदान कराया जाएगा। बता दें कि अब लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अब सातवें चरण का मतदान होना बाकी है। सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान किया जाएगा।

इस बीच कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं।’ राजा भैया का यह बयान लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले आया है।
Read more : यूपी की 13 सीटों पर चुनावी संग्राम,जानें किसका पलड़ा भारी..
“मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं”

आपको बता दें कि झारखंड के देवघर पहुंचे राजा भैया ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात की है, इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने लोकसभा में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। न ही किसी की पार्टी को समर्थन दिया है। अपने कार्यकर्ताओं को फ्री छोड़ दिया है। सब अपने मन से मतदान कर रहे हैं। हम देश में नहीं घूम रहे हैं, लेकिन मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं।”
Read more : आखिरी चरण तय करेगा सत्ता की कुर्सी,जानें किसका पलड़ा भारी..
राजा भैया कौशाम्बी से बीजेपी सांसद से है नाराज

वहीं राजा भैया के प्रभाव वाली दो सीटों कौशाम्बी और प्रतापगढ़ पर वोटिंग हो चुकी है। इन सीटों पर पहले माना जा रहा था कि वो अपनी पार्टी से उम्मीदवार उतारेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अपने हिसाब से वोट करने के लिए कहा था। हालांकि बाद में कौशाम्बी से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज ने दावा किया था कि उन्हें राजा भैया का आशीर्वाद मिल चुका है। बताया गया कि राजा भैया कौशाम्बी से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार विनोद सोनकर से नाराज हैं।
Read more : जानें हिन्दी पत्रकारिता दिवस का इतिहास..
यूपी की 13 सीटों पर चुनावी संग्राम

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होना है। महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट शामिल हैं। ये सभी 13 सीटें पूर्वांचल क्षेत्र की हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी 13 में से 9 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, जबकि दो सीटें उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थीं और दो सीटें बसपा को मिली थीं। बसपा ने गाजीपुर और घोसी सीटें जीती थीं, तो अपना दल(एस) ने मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज जीती थी।