Ayodhya News : भगवान राम के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा भाव उमड़-उमड़ कर सामने आ रहा है.22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हर कोई अपनी श्रद्धा भावना को दिखा रहा है.कोई पैदल ही चलकर कई सौ किमी की दूरी तय कर अयोध्या पहुंच रहा है तो वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्होंन अलग-अलग तरह के संकल्पों को लेकर भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा जताई है।आज पूरा भारत राममय हो गया है जगह-जगह भगवान राम के भजन गाए जा रहे हैं 22 जनवरी से पहले देश के कोने-कोने में स्थित मंदिरों में राम भजन सुनाई दे रहे हैं तो वहीं अब जेलों में बंद कैदी भी भगवान राम के लिए अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं जो भगवान राम के लिए पताका और झंडिया बनाने के काम में लगे हुए हैं।
Reda more : नया इतिहास रचेंगे विश्वकर्मा के पांचों पुत्र – मुकुल आनंद ..
जेल में बंद कैदी रामलला के लिए भेजेंगे पताका
उत्तर प्रदेश के कानपुर जेल में बंद कैदियों ने इच्छा जताई है कि,वे भी भगवान राम के लिए कुछ करना चाहते हैं जिसके चलते वो जेल में ही रहकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पताका और झंडियां बनाने के काम में लगे हुए हैं।कानपुर की जेल में बंद कैदियों के बीच इन दिनों बेहद खुशी देखी जा सकती है जो राम-राम का जाप कर अपने पापों का प्रायश्चित तो करना ही चाहते हैं साथ ही अपने द्वारा तैयार की गई कुछ वस्तुओं को भी वो भगवान राम को भेंट करना चाहते हैं।
जेल में कैदियों की ओर से तैयार किए जा रहे पताका और झंडियों को लेकर जेल अधीक्षक का कहना है कि,भगवान राम के लिए कैदियों में कुछ करने की भावना है.कैदियों ने राम पताका बनाकर अयोध्या भेजने की इच्छा जताई तो उसके लिए जेल में व्यवस्था कर दी गई है और मिट्टी के दीए बनाने के लिए भी कैदियों को चाक दी गई है जिससे वो दीए बनाकर अयोध्या भेजेंगे।
Reda more : Rajasthan के CM को मिली जान से मारने की धमकी, तीन आरोपी गिरफ्तार..
मध्य प्रदेश की जेलों में कैदी गा रहे राम भजन
उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.मध्य प्रदेश की जेलों में भी राममय माहौल देखा जा रहा है.रतलाम की एक जेल का वीडियो सामने आया है जहां जेल में बंद कैदी मुबारिक खान राम की भक्ति में लीन हैं जो भगवा वस्त्र धारण कर राम भजन गा रहे हैं.मुबारिक खान ने जब अवध में राम आए गा रहे थे तो उनके साथ सैकड़ों कैदी भी ये भजन गुनगुना रहे थे।
Reda more : “प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मंदिर का पूरा बनना जरूरी नहीं”- जगद्गुरु
मुस्लिम कैदी ने जताई दान करने क इच्छा
वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला जेल में बंद मुस्लिम कैदी जियाउल हक ने अपनी इच्छा जताई है कि,उसने जेल में रहकर मजदूरी से जो कमाई की है उसको वो भगवान राम को भेंट करना चाहता है.जियाउल हक ने 11 सौ रुपये मजदूरी से कमाए हैं जिनको वो प्रभु श्रीराम को सौंप देन चाहता है.उसका कहना है कि,श्रीराम के प्रति उसकी गहरी आस्था है,भगवान राम सबके हैं इसलिए जेल से छूटने के बाद वो अयोध्या जाएगा और राम लला के दर्शन भी करेगा।
Reda more : Oppo Reno11 Pro 5G की Sale हुई शुरु, जानें कीमत
22 जनवरी को जेलों में होगा सजीव प्रसारण
उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कैदियों को दूरदर्शन के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा इसके उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं.धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि,ऐसा करने से जेल में बंद कैदी भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे.जिन जेलों में मंदिर हैं,वहां दीपोत्सव व भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इस दौरान कारागारों में भी उत्सव जैसा माहौल रहेगा।