Ayodhya News : अयोध्या में एक तरफ भगवान राम का मंदिर अपना भव्य स्वरुप ले रहा है, श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी भी जोरों से चल रही है और अयोध्या को दुनिया का टूरिस्ट हब बनाने कि दृष्टी से कई विकास कार्य चल रहे हैं ताकि अयोध्या को विश्व की सर्वत्तम सुंदर नगरी के रुप में स्थापित किया जा सके। इसी सिलसिले में सुनने में आ रहा कि,अयोध्या में एक ऐसे होटल का निर्माण होने जा रहा जहां पूरी तरह सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। अयोध्या देश की पहली धर्म नगरी होगी जहां पर्यटक 7 स्टार होटल आनंद उठा सकेंगे।
Read more : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या दौरे पर रहेंगे कांग्रेसी के ये नेता..
पर्यटकों की दृष्टी से महत्वपूर्ण
राम की नगरी अयोध्या हिंदु धर्म की पवित्र स्थलों में एक है,जहां भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। पर्यटकों को ध्यान में रखकर अयोध्या में कई नए 5 स्टार होटल भी बन कर तैयार हो चुके हैं। देश की कई बड़ी -बड़ी होटल कंपनियां भी अयोध्या में अपना 5 स्टार होटल का भी बना रही हैं।वहीं 22 जनवरी से अयोध्या में एक आवासीय परियोजना भी शुरु की जाएगी। प्राण- प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ बड़ी हस्तियां भी शामिल होने आ रहे हैं। भव्य श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में राम भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है। जिसको लेकर मुम्बई की कई बड़ी कंपनियां अयोध्या में अपने होटल बनाने में लगी है। खबरों के अनुसार लगभग 110 से ज्यादा होटल व्यवसायी अयोध्या में होटल बनाने के उद्देश्य से जमीन खरीद रहे हैं। एक बड़ा सोलर पार्क भी स्थापित किया जा रहा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सेवा जल्द शुरु की जाएगी,कुल 6 हेलिकॉप्टर से शुरुआत की जाएगी जिसमें 3 लखनऊ और 3 अयोध्या से उड़ान भरेंगे, बताया जा रहा कि ये सेवा 19 जनवरी से शुरु होगी।
Read more : ‘Ayodhya में मस्जिद नहीं गुलामी का प्रतीक ढहाया गया’,प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले भागवत…
श्रद्धालुओं के लिए काफी अहम
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से जुडे़ कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरु हो जाएगी, वहीं पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रशासन और शासन लगातार कई बड़े फैसलें ले रहा है। 19 जनवरी से शुरु होने जा रहे हेलिकॉप्टर सेवा में एक बार की उड़ान में 8 से 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर यात्रा की बुकिंग पहले से ही करानी होगी। आपको बता दें कि,16 जनवरी को यात्रा की बुकिंग और किराए की दर को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।