Ayodhya News: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यूपी ATS ने अयोध्या से 3 संदिग्ध पकड़े। संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर के पास हाई अलर्ट कर दिया गया। वहीं इन तीनों बदमाश का नाम शंकरलाल दुसाद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया हैं बताया जा रहा है। इसके अलावा पुछताछ में यह भी खुलासा हुआ की राजस्थान के रहने वाले तीनों युवक किसी घटना को कोई अंजाम देने से पहले रेकी करने आए थे। इन आरोपियों ने बताया कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या जाकर रेकी करकर नक्शा मंगाया था।
Read more : Ram Mandir निर्माण में कई Bollywood सितारों ने दिया दान,कई बड़े नाम शामिल..
UP एटीएस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि..
इस मामला को लेकर UP एटीएस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि- ” चेंकिग अभियान के दौरान जानकारी मिली थी कि एक गैंगेस्टर अपने कुछ साथियों के साथ सड़क मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या आ रहा है, इस सूचना पर एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा भौतिक व इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से कार्रवाई शुरू करते हुए एक संदिग्ध वाहन को चिह्नित किया गया, इसके बाद गाड़ी का पीछा किया गया और संदिग्ध गाड़ी अयोध्या में विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर रही थी, जब एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी (HR51BX3753) में सवार व्यक्ति त्रिमूर्ति होटल अयोध्या में जाने लगे तो सतर्कता बरतते हुए तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिनका नाम शंकर लाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया है।
Read more : Chennai में PM Modi का रोड शो,Khelo India Youth Games का किया उद्घाटन
पन्नू के अनुसार घटना का अंजाम दिया जाता..
वहीं एटीएस द्वारा हो रही पूछताछ में शंकरलाल दुसाद ने बताया कि- ” विदेश में रह रहे हरमिन्दर सिंह उर्फ लांडा जो खालिस्तान समर्थक है उसके द्वारा मुझे निर्देश दिया गया था कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि अयोध्या जाकर वहां रेकी कर नक्शा भेजे तथा उसके निर्देश का इंतजार करे, उसी अनुसार घटना का अंजाम दिया जाएगा और सामग्री आदि उपलब्ध करा दी जाएगी, इसलिए हम लोग अपने वाहन में श्रीराम का झण्डा लगाकर रेकी कर रहे थे, जिससे हम पर किसी का शक न जाए, वहीं बाकी दोनों पकड़े गये व्यक्तियों के बारे में शंकरलाल दुसाद द्वारा बताया गया कि यह उसके साथी है और वह इनको अपने साथ मदद के लिए लाया था।”
Read more : आज का राशिफल: 20-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 20-01-2024
आरोपियों के पास फेक आईडी और फर्जी सिम कार्ड मिला..
आपके जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद प्रतिबंधित संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा इनको अपने प्रतिबन्धित संगठन का सदस्य बताते हुए इनके समर्थन में एक ऑडियो भी प्रसारित किया गया है, जिस सम्बन्ध में जांच की जा रही है, अब तक की जांच में पकड़े गए आरोपियों के पास से फेक आईडी और फर्जी सिम कार्ड मिला है।