Assam Accident: असम से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां 45 लोगों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत होने के वजह से 14 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना असम के डेरगांव की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस दुर्घटना में कई महिला, बच्चे बूढ़े भी शामिल बताए जा रहे है। यह घटना सुबह-सुबह बस और ट्रक के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है, डेरगांव के बालिजन इलाके में पिकनिक मनाने वालों से भरी एक मिनी बस के एक ट्रक से टकरा गया।
Read more : बंदरों के आतंक से लोग परेशान,नगर निगम से पकड़ने की मांग
हादसे में 12 लोगों की मौत..
बता दें कि इस घटना के बारें में गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि- “दुर्घटना आज सुबह डेरगांव के पास बालीजान में हुई, जब 45 लोगों से भरी बस मालवाहक वाहन से टकरा गई, इस दुर्घटना के समय बस ऊपरी असम की ओर जा रही थी। वहीं उन्होनें आगे बताया कि- अभी तक हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है, वहीं जांच जारी है और अधिक विवरण बाद में सामने आएंगे, जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने संवाददाताओं को बताया कि स्वास्थ्य सुविधा में 30 घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
Read more : दहेज लोभियों की बली चढ़ी विवाहित…
ट्रक से टक्कर हो गई..
बताया जा रहा है कि कामरगांव से पिकनिक के लिए तिनसुकिया जिले के तिलिंगा मंदिर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई ,इसके बाद ‘चार लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था, जबकि बस सही लेन में थी। सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में थे।