अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। जबकि चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है।
IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs AFG T20I) का ऐलान कर दिया है। पिछले दो दिनों से इसको लेकर काफी चर्चा थी कि चयनकर्ता टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका देंगे या नहीं। टीम चयन में इन दोनों के नाम पर चर्चा हुई और जो टीम सामने आई है उसमें दोनों ही दिग्गजों का नाम है।इससे चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि रोहित और विराट टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। जबकि विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है, साथ ही बता दे कि रोहित के अलावा, विराट कोहली और शुभमन गिल की भी वापसी हुई है, जबकि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं दी गई है।
सूर्या-हार्दिक की इंजरी ने दी टेंशन…
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या दोनों के आईपीएल तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। सूर्यकुमार यादव दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए आखिरी टी-20 में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हुए थे तो हार्दिक पंड्या 50 ओवर के वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए चोटिल हुए थे। सूर्या की हाल ही में सर्जरी हुई है उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे। हार्दिक फिलहाल एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। मेडिकल टीम ने उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट ध्यान रखने की सलाह दी है। 2022 टी20 विश्व कप के बाद, हार्दिक को सबसे छोटे प्रारूप में रोहित का उत्तराधिकारी माना जा रहा था।
भारत के लिए अहम से सीरीज…
Read more: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने को बाद एक्शन मूड गौतम अडानी…
आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इसी साल जून में होना है. उससे पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज होने वाली है। इसके बाद चयनकर्ताओं के सामने टीम चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रदर्शन ही पैमाना होने वाला है। कई युवा अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करके टी20 विश्व कप टीम के लिए दावेदारी पेश करते नजर आएंगे।
भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल…
- पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
- दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
- तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से
रोहित और विराट 14 महीने से बाहर…
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने लंब समय से भारत की तरफ से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। साल 2022 के आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी खेलने उतरे थे। 14 महीने का अंतराल हो चुका है और चयनकर्ताओं ने उनको टी20 टीम में जगह नहीं दी। युवाओं को मौका देने और सीनियर को आराम दिए जाने के लिए ऐसा किया जा सकता है।