छत्तीसगढ़ संवाददाता-Ajay Chakradhari
सूरजपुर। स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17-18 जुलाई के दरम्यानी रात्रि में स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा बर्तन सहित अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है। प्राचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए। मामले की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास कुछ लड़के पुराना बर्तन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर 4 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को पकड़ा गया।
Read More: अध्यादेश को लेकर केंद्र सरकार और आप सरकार में मचा घमासान
पूछताछ पर चारों ने स्कूल से चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी का बर्तन, पंखा व अन्य सामग्री कीमत 10 हजार रूपये का बरामद किया। मामले में चारों विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को माननीय किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।
सूरजपुर पुलिस ने 18 लाख कीमत के गुम हुए 120 मोबाईल बरामद कर संबंधित को सौंपा।
लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर।
सूरजपुर। जिले में गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार, 2 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने बरामद किए गए 120 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा है। गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा उनके चेहरे खिल उठे। महीनों या वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को पाकर सभी काफी खुश दिखे।
मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाईल रिकंवर कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत साइबर सेल को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर उनका तुरंत ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे।
लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एलिसेला ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुम मोबाईलों को खोजकर उनके धारकों को वापस किया गया है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, साईबर सेल प्रभारी निलाम्बर मिश्रा, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, विवेक किण्डो व मंगलमूर्ति नेताम मौजूद रहे।