Sukesh Chandrashekhar On Arvind Kejriwal: करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर उनके स्वागत में एक चिट्ठी लिखी है.सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को बेनकाब करने की धमकी दी है.सुकेश ने केजरीवाल को ये चिट्ठी जेल से लिखी है.उसने कहा कि,डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल वेलकम टू तिहाड़।
read more: हिमाचल में बड़ा सियासी खेल!कांग्रेस के 6 बागी समेत 3 निर्दलीय विधायकों ने ली BJP की सदस्यता
सुकेश ने केजरीवाल को बताया ‘बिग बॉस’
सुकेश ने चिट्टी में आगे लिखा कि,हमेशा की तरह सत्य जीत गया,ये नए भारत की ताकत है…एक शानदार उदाहरण है कि,कानून से ऊपर कोई नहीं है.बहुत अच्छा मौका है जब 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है,इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी…आपकी गिरफ्तारी को मैं अपना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट मानता हूं.मैं बहुत खुश हूं कि,मेरे तीनों भाई यहां हैं तिहाड़ क्लब चलाने के लिए बिग बॉस अरविंद केजरीवाल,सीईओ मनीष सिसोदिया और सीओओ सत्येंद्र जैन।
केजरीवाल ने कम से कम 10 घोटाले किए-सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि,अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की सभी परतें अब खुलने वाली हैं.सुकेश ने दावा कि,केजरीवाल ने कम से कम 10 घोटाले किए और दिल्ली की जनता को लूटा है…इनमें से 4 घोटालों का मैं गवाह हूं और मेरे पास सबूत हैं।सुकेश ने केजरीवाल को धमकी भरे लहजे में कहा,आपको मैं पूरी तरह से बेनकाब कर दूंगा.दिल्ली शराब नीति का मामला तो केवल शुरुआत है,केजरीवाल अब जल्दी तिहाड़ से बाहर नहीं आ पाएंगे,ये राम राज है केजरीवाल को खुद श्री राम की तरफ से भ्रष्टाचार और कर्मों का फल मिल रहा है…जेल पूरी तरह से आपकी मुट्ठी में है,यहां आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन मैं आपकी सच्चाई सबके सामने लाकर रहूंगा,मैं साबित करुंगा कि आपकी पार्टी सबसे भ्रष्ट है।
ED ने गुरुवार को किया केजरीवाल को अरेस्ट
आपको बता दें कि,दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.इससे पहले ईडी की ओर से उन्हें 9 बार समन भेजा गया लेकिन पूछताछ के लिए ईडी के सामने वो एक बार भी नहीं पेश हुए.सीएम केजरीवाल ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर उसको अवैध बताते रहे और लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहें.केजरीवाल समेत तमाम आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि,लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों की मदद से परेशान कर रही है ताकि लोकसभा चुनाव में कोई विपक्षी नेता प्रचार न कर सकें।
read more: CM Kejriwal की गिरफ्तारी पर जर्मनी की टिप्पणी पर भारत नाराज,दिया ये जवाब..