Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगी हुई है. हिमाचल में इस समय सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस के सभी छह बागी विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन सभी विधायकों की भाजपा में ज्वाइनिंग करवाई है.
read more: गुजरात में BJP के 2 उम्मीदवारों ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान,बताई ये वजह..
किन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन?

बता दे कि कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर,राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल ने भाजपा का दामन लिया है. इस सभी विधायकों के भाजाप में शामिल लहोने के बाद कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास अब घटकर 34 सीटें हो चुकी हैं, जो कि पार्टी के लिए बड़ा लझटका माना जा रहा है. वहीं, भाजपा की संख्या नहीं बढ़ेगी क्योंकि 6 बागी विधायकों को स्पीकर ने निलंबित कर दिया था और 3 निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इन 6 नेताओं के भाजपा में शामिल होने से हिमाचल सरकार पर खतरा मंडरा रहा है.
9 विधायकों की बीजेपी में ज्वाइनिंग
वहीं अगर इन सभी नेताओं ने भाजपा में शामिल होने पर अब उपचुनाव जीत लिया तो भाजपा और कांग्रेस बराबरी पर आ जाएंगे. फिलहाल हिमाचल में कांग्रेस के 34 विधायक हैं वहीं बीजेपी के 25 विधायक हैं. शनिवार को 9 विधायकों की बीजेपी में ज्वाइनिंग हो रही है और उन सभी सीटों पर उपचुनाव होंगे. यदि ये सभी 9 जीत जाते हैं तो उस स्थिति में बीजेपी के 34 विधायक हो जायेंगे.यानि कांग्रेस और बीजेपी बराबरी की स्थिति में आ जाएंगे.
read more: दो सीट पर लालू यादव की बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव,पहली बार किस्मत आजमाने उतरेंगी रोहिणी आचार्य