सोनभद्र संवाददाता: राहुल साहनी
Sonbhadra: सोनभद्र के विंढमगंज में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल रोको संघर्ष समिति के बैनर तले तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भारतीय इंटर कॉलेज पर जोरदार धरना व प्रदर्शन किया गया। धरना व प्रदर्शन में पूर्व विधायक हरी राम व भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता भी शमिल हुए। प्रर्दशन के दौरान संघर्ष समिति ने सरकार से ट्रेनों के ठहराव की माग करते हुए जमकर रेल प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए जल्द मांगो को पूरा करने की बात कही। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के आश्वासन पर स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
read more: दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंच CM Yogi ने दी श्रद्धांजलि
ठहराव को लेकर बीते 2 साल से यहां के लोग मांग कर रहे
बता दें कि विढमगंज रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली पटना एक्सप्रेस , रांची चोपन एक्सप्रेस व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की ठहराव को लेकर बीते 2 साल से यहां के लोग मांग रहे थे । 13 दिसंबर 2023 को रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरने के बाद रेलवे प्रशासन समेत जन प्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया था। 09 जनवरी तक इन ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो आगामी 10 जनवरी को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। जिसमे क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण आंदोलन में भाग लेकर रेल चक्का जाम करेंगे।
रेलवे विभाग के खिलाफ़ नारबाजी की
वही आज सुबह से रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों ने विंढमगंज बाजार में जोरदार नारे के साथ नगर में भ्रमण करते हुए भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर एकत्रित होकर प्रदर्शन और जमकर रेलवे विभाग के खिलाफ़ नारबाजी करने लगे। लगभग 2:00 बजे पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सांसद पकौड़ी कोल के प्रतिनिधि वेद, कुलदीप व रेलवे के अधिकारी सुरेश राय ने आंदोलनकारी को समझाने का काम किया पर लोग नही माने। सांसद प्रतिनिधि वेद ने कहा कि आगामी 31 जनवरी तक पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव हो जाएगा। इस आश्वासन पर एकत्रित हुए हजारों लोगों तब जाकर शांत हुए।वही मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष नंद लाल गुप्ता स्थानीय लोगों का आक्रोश शांत कराते हुए ज्ञापन लिया।
आपके मांगों को पूरा करने का काम करूंगा…
भाजपा जिलाध्यक्ष नंद लाल गुप्ता ने कहा कि हम आपकी समस्याओं से पूर्व में भी रूबरू है। मैं आपको पूरा आश्वासन देता हूं कि संघर्ष समिति के द्वारा नामित पांच लोग के साथ में खुद दिल्ली रेलवे बोर्ड में जाकर आपके मांगों को पूरा करने का काम करूंगा।
read more: Gorakhpur Mahotsav की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखेगी रामोत्सव की छटा