बलिया संवाददाता: संजय कुमार तिवारी
Uttar Pradesh: बलिया में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि जहां तक गठबंधन का सवाल है। गठबंधन में पूरी जिम्मेदारी के साथ समाजवादी पार्टी साथ है। गठबंधन में किसको कहां से लड़ने का मौका मिलेगा बहुत जल्दी आपको जानकारी मिल जाएगी। एक बातbjp तो साफ है कि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है। प्रधानों से उनके बजट का हिस्सा काट करके आप विकसित भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं जो आपने घोषणा पत्र मे रखे, जनता के बीच मे वह आज आखिरकार आधे अधूरे क्यों है।
read more: काशी से राम ज्योति लेने अयोध्या पहुंचेगी ये दो मुस्लिम महिलाएं…
कई बड़े आरोप लगाए
जीरो टॉलरेंस जीरो हो गया जब एसडीएम अधिकारीयों के कार्यालय न्याय नहीं देंगे तो मजबूरी में आत्महत्या का रास्ता अपनाना पड़ता है। अगर कोई दोषी है तो भारतीय जनता पार्टी सरकार के लोग हैं। केवल मेरठ में एक किसान की आत्महत्या का सवाल नहीं है। दलित पिछड़े वर्ग के लोगों को जिस तरह से पिटाई की गई। बहुजन समाज पार्टी के सभासद का अपमान किया है जिस तरह से मंत्री और विधायक ने पिटाई की सरकार ने क्या कार्रवाई की जो हमेशा बुलडोजर चालू करके ही रखते हैं। क्या मंत्री के घर पर बुलडोजर जाएगा? वही बुलडोजर एसडीएम के ऑफिस को तोड़ेगा जिस अधिकारी के चलते उसकी जान चली गई?
भारतीय जनता पार्टी के तरफ से बुलावा..
जीरो टॉलरेंस का नारा इसलिए दे रहे हैं कि हमारा गरीब समझा नहीं बीजेपी के लोग यह कह रहे हैं कि जिनके पास निमंत्रण होगा वही आएगा। हमारा पक्ष यह है कि जब भगवान बुलाएंगे तो बीजेपी भी नहीं रोक पाएगी। अगर आपका हमारा किसी का मन करेगा देखने की इच्छा करेगी भगवान की तो क्या हमें कोई रोक पाएगा, तो भारतीय जनता पार्टी यह कैसे कर सकती है कि किसको बुलाना है किसको नहीं बुलाना है। इसका मतलब कि भगवान श्री राम के तरफ से नहीं है बुलावा या भारतीय जनता पार्टी के तरफ से बुलावा है।
यात्रा से पहले सभी प्रदेशों की सीट का बंटवारा हो जाएगा
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहां कि अभी तो यह कांग्रेस की ही यात्रा है और हमें उम्मीद है कि जितने भी विपक्ष के दल हैं। जिसमें बंगाल और बिहार और जितने भी देश के दल है जो कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ना चाहते हैं। हमें उम्मीद है यात्रा से पहले सभी प्रदेशों की सीट का बंटवारा हो जाएगा। जिससे लड़ाई और मजबूत लड़ाई लड़ी जा सके। यात्रा हो अच्छी बात है लेकिन सभी दल चाहते हैं यात्रा से पहले टिकट का बंटवारा हो जाएगा । यात्रा में भी बहुत से लोग अपने आप सहयोग करने निकल पड़ेंगे क्योंकि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाला होगा पूरी जिम्मेदारी से वह खड़ा दिखाई देगा।
read more: धनुष का Captain Miller ट्रेलर बना फैंस की पहली पसंद,दिखा एक्टर का शानदार अंदाज