Pranab Mukherjee : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर एक अन-सुनी बाते सामने आई है। जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है । प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी द्वारा उनकी जीवन पर लिखी किताब में 2004 में प्रधानमंत्री पद की रेस से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया गया है। बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने किताब में लिखा है कि जब शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 2004 में उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगी। वहीं पुस्तक में छपे इस बात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
Read more : भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज…
सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी- मुखर्जी
वहीं भारत के तेरहवें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जिनको 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, और ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक नेता भी थे। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने (प्रणब, माई फादर) किताब में अपने पिता के बारे में चर्चा करते हुए लिखा है कि ( 2004 में जब केंद्र में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने की बारी आई,तो उन्होनें अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से कहा था कि ‘सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।’ शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डाटर रिमेम्बर्स’ में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुए संवाद का उल्लेख किया है)।
Read more : मोतिहारी किसान मेला सह कृषि यांत्रिकरण मेला का हुआ आयोजन…
यह अनिश्चितता देश के लिए अच्छी नहीं
इस बात कि चर्चा करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पुस्तक में लिखा, (इस पद के लिए शीर्ष दावेदारों के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह और प्रणब के नामों पर चर्चा हो रही थी। मुझे कुछ दिनों तक बाबा से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह बहुत व्यस्त थे, लेकिन मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे उत्साहित होकर पूछा कि क्या वह पीएम बनने जा रहे हैं। उनका दो टूक जवाब था, नहीं, वह मुझे पीएम नहीं बनाएंगी। वह मनमोहन सिंह होंगे। उन्होंने आगे कहा, लेकिन उन्हें जल्द इसकी घोषणा करनी चाहिए। यह अनिश्चितता देश के लिए अच्छी नहीं है।)
मुखर्जी के जीवन से जुड़ी यादों का किया गया जिक्र
इस को लेकर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे लिखा है कि (उनके पिता के मन में प्रधानमंत्री न बनाए जाने को लेकर कोई निराशा नही थी। उन्होंने एक पत्रकार से कहा था कि उन्हें सोनिया गांधी से कोई उम्मीद नहीं है)
आपके जानकारी के लिए बता दें कि पुर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया, वह विदेश, रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री भी थे, इसके बाद भारत के 13वें राष्ट्रपति (2012 से 2017) थे, जिसके बाद प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस की प्रवक्ता थीं लेकिन वर्ष 2021 में उन्हें पार्टी छोड़ दी।