मेष राशि (Aries)

आपके लाभ भाव में इस समय शनि देव विराजमान हैं। वहीं जब ये 27 दिसंबर को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, तो आपके जीवन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। करियर के क्षेत्र में आप ऊंचाइयां छू सकते हैं। साथ ही साल 2025 की शुरुआत भी आपके लिए बेहद सुकूनदायक रहेगी। बेरोजगार लोगों को नए साल में रोजगार मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में भी आपको अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। माता-पिता के साथ ही बड़े भाई-बहनों का भी आपको सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही विदेशी कारोबार या विदेशी कंपनियों में काम करने वालों को पदोन्नति मिल सकती है। आपके अच्छे कर्मों का फल भी शनि देव आपको देंगे।
वृष राशि (Taurus)

इस राशि के विद्यार्थियों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा माना जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर होंगी। वहीं जो लोग प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों के काम को नई पहचान मिलेगी, आपके काम की तारीफ हो सकती है। धन से जुड़ी कई परेशानियों का अंत भी शनि देव करेंगे। आपके जीवन में जो उदासी छायी थी वो नए साल में दूर हो सकती है। जिस मुकाम पर आप पहुंचाना चाहते हैं, वहां पहुंचाने में शनि देव आपकी मदद करेंगे। आपकी मेहनत का उचित परिणाम भी आपको प्राप्त होगा। प्रेम जीवन में आयी परेशानियां भी दूर होंगी।
मिथुन राशि (Gemini)

शनि के नक्षत्र परिवर्तन करते ही आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। आप सकारात्मकता से भर जाएंगे। नए साल की शुरुआत में ही कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है। आलस्य से आपको मुक्ति मिलेगी और अटके कार्यों को भी पूरा कर पाएंगे। आपके जीवन में किसी खास की एंट्री भी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में कई अच्छे परिवर्तन आपको देखने को मिल सकते हैं। आर्थिक रूप से भी आप सशक्त होंगे। कहीं निवेश किया था तो उससे भी आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है। अपनी योग्यता का आप सही इस्तेमाल कर पाएंगे। कला के क्षेत्रों में हैं तो आपके काम को नई पहचान मिल सकती है।
कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन शुभ सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा. आप अपने विचारों से कार्य क्षेत्र में यदि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होगी, तो उसे भी सामान्य करने में कामयाब रहेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं.
सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन बिजनेस में मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको कोई अच्छी डील फाइनल करने का मौका मिलेगा. विदेश जाकर घूमने योजना बना रहे लोगो के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी. आप अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपके काम आसानी से पूरे होंगे. आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन बनी रहेगी.
कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन साहस व पराक्रम को बढ़ाने वाला रहेगा. आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको किसी अजनबी की बातों में आने से बचना होगा. कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा मार्ग प्रशस्त होंगे.
तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी. सरकारी क्षेत्रो में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें उन्हें सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपने किसी परिजन की याद सता सकती है. आप अपने कामों में यदि कोई परिवर्तन होगा, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए आप कोई नया इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं. आपकी प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई डील अटकी हुई थी, तब वह भी दूर होती दिख रही है. परिवार में सदस्यों में चल रहे वाद विवाद को दूर करने की आवश्यकता है.
धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आर्थिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा. आप किसी से बेवजह न बोलें, नहीं तो आपको कामों को करने में समस्याएं आएंगी. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको अपने किसी परिजन की कोई बात बुरी लग सकती है. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा.
मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. अपनी योजनाओं पर आप पूरा ध्यान देंगे, जिससे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा. यदि कोई वाद विवाद लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा और परिवार के सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे. आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं. आपको यदि किसी बात को लेकर टेंशन चल रही है, तो उससे दूर रहने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि जातकों के लिए कल दिन ऊर्जावान रहने वाला है. प्रशासनिक मामला में आपको पूरा ध्यान देना होगा. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी. दोनों के रिश्ते पहले से बेहतर रहेंगे. संतान के साथ आप किसी मनोरंजन वाली जगह घूमने जा सकते हैं. आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होंगी.
मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है. कामों में आपके सहयोगी आपको पूरा प्रोत्साहित करेंगे. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. आप कोई निर्णय लेने के चक्कर में ना पड़े, नहीं तो आपको उसमें समस्या आने वाली है. आप अपने कामों को यदि भाग्य के भरोसे करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.