Parliamentary polls : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना को पांचवें कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है। इन्होनें रविवार को हुए आम चुनावों में भारी वोटों के अंतर से अपनी सीट से जीत दर्ज की है, इसके साथ ही उनकी अवामी लीग पार्टी ने संसदीय चुनावों में 300 में से 200 सीटें जीत ली हैं जबकि बाकी सीटों पर अभी मतगणना जारी है।
वहीं हसीना (76) वर्ष 2009 से सत्ता में हैं और उनकी पार्टी अवामी लीग ने दिसंबर 2018 में पिछला चुनाव भी जीता था, उनका इस एकतरफा चुनाव में लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार सत्ता में आना पहले से ही तय माना जा रहा था।
Read more : PM मोदी के सपोर्ट में उतरे Bollywood के ये सितारे..
शेख हसीना का पांचवीं बार सत्ता में वापसी..
बता दें कि हसीना को गोपालगंज-3 सीट से 249,965 वोट मिले जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को सिर्फ 469 वोट ही मिले है, इसी के साथ डिप्टी कमिश्नर और रिटर्निंग ऑफिसर काजी महबुबल आलम ने चुनावी नतीजों का ऐलान किया । वहीं बांग्लादेश में सरकार गठन के लिए जादुई आंकड़ा 151 है, ऐसे में शेख हसीना का पांचवीं बार सत्ता में वापसी करना तय है।
Read more : बेकाबू कार पेड़ से टकराकर पलटी,इंजीनियर और डॉक्टर की मौत,तीन दोस्त घायल
सिर्फ 40 फीसदी के करीब हुई थी वोटिंग…
वहीं बांग्लादेश में कुल मतदाता की संख्या 11 करोड़ 93 लाख 33 हजार 157 लोग है, लेकिन चुनाव में भाग लेने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 1 हजार 969 है, मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने चुनाव के बारे में कहा,- “जितना संभव हो उतना वोट दिया जाए, अगर वोट के बारे में लोगों के बीच अविश्वास है, तो वह अविश्वास धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा, मुझे उम्मीद है और आपको सफलता मिलेगी।”इस दौरान उन से जब पूछा गया कि मतदान में इतनी कम सख्या क्यों है, इसपर इन्होनें जबाव देते हुए कहा कि – ”मैं इस बारे में नहीं सोचता,” मेरा काम चुनाव आयोजित करना है, कौन वोट देने आता है और कौन नहीं, हिंसा कानून-व्यवस्था का मामला है।”