Chief Justice Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला था लेकिन चंद्रचूड़ ने कर्म ही पूजा है को अपना कर्तव्य मानकर काम को प्राथमिकता दी और समारोह में शामिल होन के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी की….चंद्रचूड़ राम मंदिर मामले पर सुनवाई करने वाले बेंच के भी हिस्सा थे। इस बेंच के मुख्य जजों में जस्टिस रंजन गोगोई ,ए.एस बोबड़े, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर के साथ ही सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ भी शामिल थे।
read more: पूरा देश एक बार फिर मना रहा दिवाली,PM Modi भी अपने आवास पर दीप जलाकर मनाएंगे दिवाली….
कर्म को दिया प्राथमिकता
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था,लेकिन चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अपने काम में लगे दिखें। दरअसल, आज अदालत में छुट्टी नहीं है और चीफ जस्टिस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जहां पूरे देश में अवकाश देखने को मिल रहा और कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी की गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में अवकाश नहीं है,चीफ जस्टिस भी अपने कार्य में लगे दिखाई दिए हैं.एक मामले पर उन्होंने सुनवाई की है.भारत सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा पहले ही कर रखी थी.इसके बाद ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में आधे दिन का छुट्टी की घोषणा की थी।
2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया
आपको बता दें कि,सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसमें फैसला देने वाली पांच जजों की संविधान पीठ में उस समय के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस.ए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल थे, इसलिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इन सभी जजों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला था।
BCI ने किया था अवकाश के लिए अनुरोध
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन देश भर की अदालतों में छुट्टी के अनुरोध को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा था। लेटर में कहा गया है कि,22 जनवरी के दिन सुप्रीम कोर्ट, देश के सभी हाई कोर्ट और जिला अदालतों में छुट्टी घोषित की जाए।
read more: पटाखा गोदाम में विस्फोट, दो की मौत,एक घायल..