Madhya Pradesh : संवाददाता विवेक सेन
Madhya Pradesh: लव जिहाद मामले को लेकर आज सनातन संघ के चेयरमैन उपदेश राणा आज दमोह पहुचे जहा पर समस्त हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया इसके पश्चात सनातन संघ के चेयरमैन उपदेश राणा ने सभा को सम्बोधित किया। दरअसल जिले के हटा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय हिंदू युवती को तीन दिन पहले भोपाल से पुलिस ने बरामद कर लिया है। माता-पिता का आरोप है कि आरोपी मुबारक खान (42) निवासी कोटा तला गांव ने धारदार हथियार के बल पर युवती को घर से बीते महीने की 15-16 तारीख को भगा ले गया था।
Read more : बिना पासपोर्ट-वीजा के एकसाथ इतने भारतीय पहुंच गए दूसरे देश…
काउंसिलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया..
जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ एक अनुबंध के तहत लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस मामले की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे लव जिहाद बताया है। इसके साथ ही धरना-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। इधर, पुलिस ने युवती को काउंसिलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
Read more : Kanpur jail में बंद कैदी बना रहे राम मंदिर के लिए पताकाएं..
जिहाद बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू..
दमोह के कोटा तला गांव में रहने वाले मुबारक खान नाम के युवक के साथ एक हिंदू धर्म की युवती ने लिविंग रिलेशनशिप में रह रही है। दोनों ने इसके लिए बाकायदा अनुबंध भी किए थे। माता-पिता की शिकायत के बाद करीब एक महीने के अंदर पुलिस ने युवती को भोपाल से खोज निकाला। जो वन स्टाफ सेंटर में है।इस बात की भनक जैसे ही हिंदू संगठन के युवाओं को लगी। उन्होंने इसे लव एक जिहाद बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा भी दमोह पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल चौराहे पर एक सभा को संबोधित किया।
Read more : क्या इस बार ED के सामने पेश होंगे CM Arvind Kejriwal?
माता-पिता के सुपुर्द नहीं किया जाएगा..
इस दौरान उन्होंने कहा- सनातन धर्म की बेटियों के साथ लव जिहाद की घटना लगातार बढ़ रही है। जिन्हें रोका जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू परिवारों को अपने बच्चों को भी संस्कार देने चाहिए। हर तरह की जवाबदारी पुलिस और प्रशासन की नहीं है। उन्होंने कहा- युवती को डरा धमका कर आरोपी युवक ले गया था। फिलहाल युवती प्रशासन के कब्जे में है और उनके माता-पिता को युवती से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उपदेश राणा ने मंच से ही चेतावनी दी कि प्रशासन युवती को उनके माता-पिता को सौंप दे। वरना वो हमेशा धरना शुरू कर देंगे और जब तक बेटी को माता-पिता के सुपुर्द नहीं किया जाएगा।
Read more : बिना पासपोर्ट-वीजा के एकसाथ इतने भारतीय पहुंच गए दूसरे देश…
अस्पताल चौराहे पर धरना जारी..
वह अन्न जल नहीं ग्रहण करेंगे। इसके बाद धरना शुरू हो गया।फिलहाल CSP अभिषेक तिवारी ने उपदेश राणा से बात की है। जिसके बाद राणा ने कहा- युवती अपनी मर्जी से माता-पिता के साथ जाना चाहती है। उसे जाने दिया जाए। इस बात को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अब युवती से काउंसिलिंग करने के लिए वन स्टॉफ पहुंचे हैं। फिलहाल अस्पताल चौराहे पर धरना जारी है।