Lucknow: शताब्दियों से चल रहे राम मंदिर, मस्जिद विवाद का पटाक्षेप 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से हुआ। तब भी बड़ा ऐतिहासिक पल था और उससे भी ज्यादा खुशी देशवासियों को हुई थी जब 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मन्दिर का शिलान्यास किया था। तब से हर सनातनी रामलला के भव्य मंदिर का भगवान राम के विराजमान होने का इंतजार कर रहा था। जो कि 22 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है।
read more: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगल ध्वनि से गूंजेगा नव्य भव्य राम मंदिर
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी आनंदित
पूरा देश राममय हो चुका है, हर कोई अपने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आनंदित है। कही अखंड रामायण पाठ हो रहा है तो कहीं भंडारा, तो कही लोग शोभायात्रा निकाल कर उत्सव मना रहे हैं। इसी कड़ी में भगवान राम के भाई भगवान लक्ष्मण की नगरी कही जाने वाली यानि लक्ष्मणपुरी यानि लखनऊ में सनातन महासभा द्वारा आज 21 जनवरी 2024 को श्री राम रथयात्रा का आयोजन किया गया।
लखनऊ के मंदिरों में उत्साह
श्री राम रथयात्रा में सबसे आगे श्री राम रथ एवं उसके पीछे श्रद्धालुओं की गाडियां रही। यह श्री राम रथयात्रा इस्कॉन मंदिर सुल्तानपुर रोड लखनऊ से प्रारम्भ होकर अयप्पा मंदिर, हनुमान सेतु, मनकामेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर, संत निरंकारी भवन सिंगारनगर से होती हुई सहसावीर मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान सभी मंदिरों पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही राह में चलने वाले लोगो द्वारा जमकर जय श्री राम का नारे लगते रहे।
लखनऊ भी ऐतिहासिक पल की दस्तक दे रही
अयोध्या की ही तरह सजी लक्ष्मणनगरी यानि लखनऊ भी उस ऐतिहासिक पल की दस्तक दे रही है। जो 22 जनवरी को भगवान रामलला के विराजमान होने के समय आने वाला है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र शुक्ला, सनातन महासभा के अध्यक्ष डॉ प्रवीण, लता प्रवीण, सनातन महासभा में संयोजक एवं प्रखर वक्ता विकास मिश्रा के साथ साथ अजय त्रिपाठी “मुन्ना”, रवि काचरू, ध्रुव, आदि उपस्थित रहे।
read more: Ayodhya में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग