सहारनपुर संवाददाता: जोगेन्द्र कल्याण
Saharanpur: सहारनपुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व में अवैध शराब से भरे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें जीएसटी विभाग ने शराब से भरे ट्रक को पकड़ कर लाखों रुपए वसूले गए। जिसके बाद जीएसटी विभाग ने ट्रक छोड़ दिया था। जैसे ही सूचना बाहर आई तो थाना सदर बाजार पुलिस ने ट्रक चालकों और शराब के ट्रक को पकड़कर आरोपी को जेल भेजा था। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी।
read more: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी,नववर्ष के पहले सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लगतार शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी कर रहे
सहारनपुर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसके बाद आज इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पहले हरियाणा से ट्रक में शराब लेकर आते थे फिर उसे दूसरी जगह खाली करते थे फिर दूसरे ट्रक में भरकर कहीं और ले जाते थे। शराब तस्कर माल को अलग-अलग ट्रैकों में भरकर अन्य जनपदों में पहुंचातें थे ताकि शराब से भरे ट्रेक को एक ही नंबर के ट्रक को कोई पकड़ ना सके इंजकी पूरी चेन्न थी, जिसको आज पुलिस ने पूरे शराब तस्कर गैंग का भंडाफोड़ किया हैं।
3 शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
प्रेसवार्ता मे सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज प्रातः 03 शातिर शराब तस्कर अजमेर सिंह उर्फ बच्ची पुत्र चन्द्रभान, कर्मवीर सिंह ढिल्लो उर्फ विक्रम पुत्र बदलूराम, सोमवीर सिंह पुत्र सतवीर सिंह को दिल्ली रोड पर पैरामाउंट कालोनी के पास से षडयंत्र कर तस्करी के लिए ले जाने वाली अवैध शराब को ट्रक में ऊपर अन्य सामान लादकर धोखाधडी कर व फर्जी न० प्लेट लगाकर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया।
3 लाख रूपये नगद बरामद हुए
जिनके कब्जे से 4 पेटी (कुल 192 पव्वे) अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी गैर प्रान्त चण्डीगढ़ मार्का व 450 पीस डाइपर व घटना में प्रयुक्त एक ट्रक व एक फोरचूनर कार समेत 3 लाख रूपये नगद बरामद हुए हैं। अभिगण शातिर अपराधी है जो अवैध रूप से गैर प्रान्तीय अंग्रेजी अवैध शराब चण्डीगढ मार्का की अवैध रूप से उ0प्र राज्यव बिहार में भारी मात्रा में तस्करी कर अवैध लाभ अर्जित करते है तथा राजस्व को भारी हानि पहुचाते हैं। तीनो शातिर तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के द्वारा 25000 रूपये के ईनाम देने की घोषणा की गई।
read more: ‘रामलला सबके थे और सबके रहेंगे’ साध्वी ऋतंभरा जन्मोत्सव में बोले केशव प्रसाद मौर्या