- उन्नाव में मतदाताओ को किया गया जागरुक
- मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- एसडीएम ने कहा- मत है अधिकार, न जाए बेकार
उन्नाव संवाददाता- चैतन्य त्रिपाठी
Unnao: उन्नाव जिले में आज एसडीएम सदर के द्वारा नए मतदाताओ को जागरुक करने व नए मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर रिबन काट कर जागरूकता वाहन निकाले गए। इस मौके पर तहसील के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही डीएम अपूर्व दुबे ने भी मतदाताओं से सूची में नाम बढ़ाने के लिए अपील की है।
एसडीएम ने कहा कि मत आप सभी का अधिकार है। इसे कदापि बेकार न जाने दें। जिले में नए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान 26 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे ने भी अपना नाम मतदाता सूची में बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की, जल्द ही डीएम का भी आगामी चुनाव में मतदान के लिए नाम जुड़ जाएगा, वही जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी।
Read More: कानपुर पुलिस ने किया चोरी के गिरोह का भंडाफोड़
Read More: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पीड़िता के परिजनों के साथ की मारपीट
18 साल स पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में दर्ज कराये नाम
डीएम द्वारा लगातार जिले की समस्त तहसीलों व ब्लॉकों में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे है। वह खुद समय-समय पर बूथों का निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में आज सदर तहसील से सदर एसडीएम नम्रता सिंह द्वारा रिबन काटकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। मतदान हर वोट मूल्यवान है। इसकी समझ हर मतदाता को होनी चाहिए। ऐसे में सभी अपना वोट डालने के प्रति सजग रहे। आगामी चुनाव को देखते जिले की समस्त तहसील में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बीएलओ के माध्यम से कैम्प लगाकर कर भी नए मतदाताओं की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। जिन नए वोटरों को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह खुद तहसील आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है।