Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया गया है। जिसमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत होई और एक बच्चा घायल हो गया ये घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि प्रदेश में प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी बदमाश आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम देता रहता है। वहीं मामला का सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद परिजनों ने शव कब्जे में नहीं लेने दिया। इसके बाद पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी साजिद को ढेर कर दिया गया है।
Read more : SC से शरद पवार गुट को मिला NCP का सिंबल,अजित पवार गुट को दिया यह निर्देश..
तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला

वहीं मामला के बारें में पड़ोस के लोगों ने बताया कि-‘ मंगलवार की शाम मुख्य आरोपी साजिद पीड़ित विनोद के घर गया और सीधे दूसरी मंजिल पर विनोद के बेटे आयुष, पीयूष और हनी पर उस्तरे से हमला कर दिया, जिस इस दौरान मां संगीता नीचे पार्लर में थी, चीख-पुकार सुनकर लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन आरोपी साजिद फरार हो गया, वहीं घटना से इलाके में डर फैल गया।
Read more : आज का राशिफल: 20-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 20-03-2024
मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर

बता दें कि हत्या के बाद पुलिस को सूचना दी गई, भीड़ ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया, परिजनों ने शव को लेने आए एम्बुलेंस को वापस कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने तोड़-फोड़ करते हुए रोड जाम कर दिया। वहीं पुलिस मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, बताया जा रहा है कि आरोपी साजिद हत्या करने के बाद फरार हो गया था।
Read more : 14 साल के बच्चे की क्रूरता की सारी हदें पार ,पहले मासूम के साथ किया रेप,फिर दांत से काटकर मार डाला
“DM ने कहा कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं “
इस घटना के बाद हत्या पर डीएम मनोज कुमार ने कहा कि-” हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी, इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया, वहीं इस घटना के बाद लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। DM ने कहा कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।”