Ramlala Pran Pratishtha rituals started: Ayodhya में स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधियां शुरू हो गईं हैं, बता दें आज दोपहर 12 बजे के बाद PM मोदी के हाथों राम लला अपने भवन में विरजमान होंगे। वहीं PM मोदी के साथ सहयोगी भूमिका में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी होंगे। बताया जा रहा है कि PM मोदी खुद अपने हाथों में रामलला की मूर्ति लेकर नए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।
देश के कोने-कोने से सम्मानित साधु-संत इस मौके पर मौजूद..
वहीं प्रतिष्ठा का समय 11.30-12.30 रखा गया है, और PM मोदी करीब 500 मीटर तक 5 फुट की रामलला की मूर्ति को अपनी गोद में लेकर चलेंगे, उनके पीछे कई और प्रतिष्ठित लोगों और साधु संतों की भीड़ चलेगी, इसके साथ देश के कोने-कोने से सम्मानित साधु-संत इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इस बीच अयोध्या राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां सामने आईं हैं, प्राणप्रतिष्ठा समारोह आज हो रहा है।
मूर्ति को कई पवित्र नदियों के जल से नहलाया जाएगा..
आपको बता दें कि श्रीराम लला की मूर्ति को कई पवित्र नदियों के जल से नहलाया जाएगा, कई हजार साधु-संत इस मौके पर मौजूद रहेंगे, वे अपने साथ देश की अलग-अलग पवित्र नदियों का जल लाएंगे, और सभी जलों को मिलाकर राम लला को स्नान कराया जाएगा,कई और धार्मिक कर्मकांडों से गुजरने के बाद 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी।