Lucknow: 22 जनवरी को भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर अयोध्या रूट की बसों में रामधुन और भजन बजने लगी है। वहीं दूसरी तरफ अवध बस स्टैंड का लुक भी भगवाधारी दिखने लगा है। अयोध्या जाने वाली सभी बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाने की योजना है, कुछ बसों में लगा भी दिया गया है। इस रूट की बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाने की कार्रवाई पूरी की गई है। उनमें रामधुन और भजनों को बजाया जाना शुरू किया गया है। वहीं, अवध बस अड्डे को भी नया लुक दिया जा रहा है। यहां पर जल्द ही नया गेट बनकर तैयार हो जाएगा।
read more: Ayodhya के चप्पे-चप्पे पर UP पुलिस की नजर, ऐसा रहेगा सुरक्षा का फूल प्लान
335 बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए
लखनऊ से अयोध्या जाने वाली 933 में से 335 बसों में म्यूजिक बॉक्स लगा दिये हैं। शेष 598 बसों में भी इसकी प्रक्रिया जारी है। परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रीय अधिकारी चालकों और परिचालकों के साथ लगातार बातचीत करें। उन्हें यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दें। बस अड्डों और बसों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। अयोध्या के रूट के सभी बस स्टेशन और संचालित होने वाली बसों की साज-सज्जा करायें, जिससे कि यात्रियों का मन अयोध्या धाम पहुंचने तक प्रसन्न रहे।
कामता पर बसों की भीड़भाड़ कम हो जाएगी
आपको बता दे कि अवध बस अड्डे के पिछले हिस्से का रास्ता 80 मीटर चौड़ा है। यहां से बसें आसानी से बाहर निकल सकेंगी। बस का रूट सीधे शहीद पथ पर जाकर जुड़ेगा। इससे कामता पर बसों की भीड़भाड़ कम हो जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नया गेट बनाने के लिए सर्विस लेन पर लगे बिजली के खंभे भी हटाकर तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। वहीं, सर्विस लेन पर बना अवैध कट भी बंद करवाया जाएगा। पूरे रूट पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। यह काम 18 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर आयुक्त ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया
लखनऊ के कमता तिराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात के लिए अवध बस स्टेशन पर नया गेट बनेगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने मंगलवार को बस स्टेशन का निरीक्षण किया और नया रास्ता बनाने के लिए परिवहन विभाग के अफसरों से बात की। इसमें तय हुआ कि बसों के निकलने के लिए पिछले हिस्से में नया गेट बनाया जाएगा। यह काम अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बजट जारी करने का निर्देश दिया।
read more: पश्चिम बंगाल में ED एक्शन में, TMC के कई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी