मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: साध्वी ऋतंभरा के जन्मदिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन वात्सल्य ग्राम पहुंच कर दी बधाई। जिस तरह साध्वी ऋतंभरा ने 60 वर्ष पूर्ण किए हैं उसी के उपलक्ष्य में वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में सृष्टि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय था जिसका आज लास्ट दिन था जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ से तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वात्सल्य ग्राम वृंदावन पहुंचकर 60 वर्ष पूर्ण करने पर उनको जन्मदिन की शुभकामना दी।
read more: जेल मंत्री ने जिला कारागार मे पहुंचकर बंदियों के साथ मनाया नया साल,घंटो बंदियों के साथ किया संवाद
राजनाथ सिंह ने केंद्रीय विद्यालय का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जहां सर्वप्रथम वात्सल्य ग्राम में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि जिस तरह मथुरा वृंदावन की धरती अपने आप में अध्यात्म का एक ऐसा केंद्र है, जो आदमी एक बार वृंदावन आ जाता है। वह वृंदावन का बनकर ही रह जाता है। जैसे की सो नहीं बल्कि हजारों विदेशी आकर इस श्री कृष्णा भगवान की लीलाओं के साथ आनंदित होकर भक्ति भाव में रमे हुए हैं और मैं भी जब से वृंदावन की धरती पर पहुंचा हूं तब से अभी तक आनंद महसूस कर रहा हूं।
सीएम योगी ने कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक बार वह केंद्रीय विद्यालय गए तो उसमें छात्राओं को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा नहीं दी जाती थी तो आज भारत सरकार के सहयोग से केंद्रीय विद्यालयों में बालिकाएं भी पड़ सकती हैं और वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की धरती पर सैनिक स्कूल को भी मान्यता दी गई है ।
read more: झोपड़ी में बना रहे थे अवैध असलहे, पुलिस को मिली सूचना मौके से धर दबोचा