Railway Minister Ashwini Vaishnav : केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें चुनाव से पहले लगाई जा रही थी।कयास इस बात के थे कि,रेल मंत्री ओडिशा के बालासोर सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन 14 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री ने इन सभी अटकलों पर उस वक्त विराम लगा दिया है जब उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि,ओडिशा के बालासोर से पार्टी के मौजूदा सांसद प्रताप सारंगी ही चुनाव लड़ेंगे। रेल मंत्री ने कहा,बालासोर लोकसभा सीट से प्रताप सारंगी ही उम्मीदवार रहेंगे।
Read more : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में इस वजह से शामिल नहीं हो रहे चारों शंकराचार्य..
“बालासोर से प्रताप नाना ठोकेंगे ताल”
हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ओडिशा के बालासोर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई थी। लेकिन रेल मंत्री ने जब कहा कि,बालासोर से ‘प्रताप नाना’ ही ताल ठोकेंगे उसके बाद सभी तरह की अटकलों पर विराम लग गया। उन्होंने बालासोर स्टेशन पहुंच कर स्टेशन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि,स्टेशन का नाम बालासोर से ‘बालेश्वर’ किया जाए,दरअसल वहां की क्षेत्रीय भाषा उड़ीया में उस लोकेशन को इसी नाम से जाना जाता है। उसके बाद सांसद प्रताप सारंगी के साथ बालासोर में प्रसिद्ध भगवान शिव के झाणेश्वर शिव मंदिर गए।
Read more : खेल जगत के मास्टर ब्लास्टर Deepfake का हुए शिकार..
बालासोर से चुनाव नहीं लड़ेंगे अश्विनी वैष्णव
केन्द्रीय मंत्री ने बालासोर के जिला अस्पताल को एक एंबुलेंस भी दिया और फिर बालासोर एम्स अस्पताल के दूरस्थ केंद्र पहुंचे। अभी कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद की ओर से जिले में कई मैराथन का दौरा किया था। वहीं कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बालासोर सीट से केन्द्रीय मंत्री के चुनाव लड़ने का कयास लगाया जाने लगा था। अभी पिछले हफ्ते जब रेल मंत्री ओडिशा के कटक में थे, तभी बालासोर से चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी लेकिन अश्विनी वैष्णव बालासोर से चुनाव लड़ने की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
Read more : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में इस वजह से शामिल नहीं हो रहे चारों शंकराचार्य..
जानिए अश्विनी वैष्णव की भूमिका
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मोदी सरकार मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों में शामिल हैं, जो राजनीति में आने से पूर्व एक आईएएस अधिकारी की भूमिका को निभा चुके हैं। अश्विनी वैष्णव पहले बालासोर जिले में कलेक्टर के रुप में भी कार्य कर चुके है। रेल मंत्री अश्विनी उन केन्द्रीय मंत्रियों में है, जो पहले नौकरशाह के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं।