Bharat Jodo Nyay Yatra: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फंड (AIUDF) के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है.राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि,कांग्रेस की इस यात्रा में लोग भीड़ लगाकर जुटेंगे लेकिन वोट कांग्रेस को नहीं देंगे.उन्होंने कहा कि,राहुल गांधी नेहरू परिवार के बेटे हैं इसलिए भीड़ उन्हें हीरो की तरह देखने तो आएगी लेकिन वोट कांग्रेस को नहीं देंगे,कांग्रेस के लिए ये यात्रा काम नहीं करेगी।
read more: मामूली विवाद में भतीजे ने कि चाची की हत्या, मौके पर पहुंचे सीओ…
बदरुद्दीन अजमल का कांग्रेस की यात्रा पर निशाना
दरअसल,बदरूद्दीन अजमल असम के बारपेटा जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने कांग्रेस की यात्रा का जिक्र किया और कहा कि,राहुल गांधी ने इससे पहले लगभग देश के 50 फीसदी हिस्से की यात्रा की लेकिन इससे उन्हें चुनाव में क्या मिला क्या कांग्रेस को इसके अपेक्षित परिणाम मिले।
‘केजरीवाल और हेमंत सोरेन जाएंगे जेल’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर अजमल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और बताया कि,मोदी जी के पास दबाव बनाने के लिए कोई नई लाइन नहीं है.वो अब अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल देंगे।आपको बता दें कि,बीते दिन कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण पर गहन चर्चा की जिसमें यात्रा के रुट मैप और यात्रा की शुरूआत कहां से होगी इस पर चर्चा की.बैठक में तय हुआ कि,कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत 14 जनवरी से होगी ये यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी जो करीब 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करेगी.यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी
मणिपुर के इंफाल से शुरु होगी कांग्रेस की यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू होगी जो मणिपुर से होते हुए नागालैंड,असम,मेघालय,पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड राज्यों को कवर करेगी….इस दौरान ये यात्रा ओडिशा,छत्तीसगढ़,एमपी,यूपी,राजस्थान,गुजरात और महाराष्ट्र में भी जाएगी जो अंत में महाराष्ट्र में समाप्त होगी।
read more: राजस्थान में हुआ मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, किसे मिला कौन सा मंत्रालय…