लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वो दिन होगा जब अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.ऐसी घड़ी में भगवान राम के ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों भक्त जो अपनी-अपनी श्रद्धा से अपने प्रभु को कुछ न कुछ अर्पण करना चाहते हैं.इसी कड़ी में भगवान राम के लिए मिथिला की तरफ से सोने का धनुष-बाण अर्पित किया जाएगा.ये धनुष-बाण पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल करेंगे।
नेपाल की नदियों से होगा जलाभिषेक…
श्री राम जन्मभूमि का फैसला आने के बाद पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट ने 10 करोड़ रुपये निर्माण में दान के लिए देने की बात कही थी.इसके अलावा नेपाल के जनक धाम से पवित्र नदियों का जल संग्रह भी अयोध्या के लिए रवाना हो गया है.बताया जा रहा है इस जल से भगवान श्री राम और माता सीता की प्रतिमा का जलाभिषेक किया जाएगा.नेपाल की तमाम नदियों से जल को इकट्ठा किया गया है जिसे कलश में रखा गया है.22 जनवरी को अयोध्य के भव्य श्रीराम मंदिर में जब प्रभु की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस वक्त भगवान श्री राम और माता सीता का इस जल से जलाभिषेक किया जाएगा।नेपाल में नदियों की संख्या काफी ज्यादा है लेकिन 15 ऐसी नदियां हैं जिसका जल बेहद पवित्र माना जाता है।
छत्तीसगढ़ से पहुंचेगा 300 टन चावल…
आपको बता दें कि,केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भगवान राम के लिए कई तरह की वस्तुएं पहुंच रही हैं.अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.इस दिन यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचेगा.राजधानी रायपुर से अयोध्या भेजने के लिए 11 ट्रकों को रवाना किया गया है जिसमें 300 टन चावल रामलला के घर अयोध्या पहुंचेगा।
मिथिला क्षेत्र के साधु-संत आमंत्रित…
Read more: शिक्षक की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारी को घुमाया फोन और जमकर लगाई फटकार…
वहीं श्रीराम मंदिर निमार्ण में माता सीता की रसोई के लिए बर्तन भेजने की तैयारी की जा रही है.इस रसोई में रोजाना करीब एक लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद बनेगा.श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए माता सीता की जन्मभूमि समेत पूरे मिथिला क्षेत्र के साधु-संतों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है.22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए मिथिला के 50 से अधिक साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है।
पीएम मोदी ने किया रोड शो…
फिलहाल 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.अयोध्या में न सिर्फ राम मंदिर का निर्माण हो रहा है बल्कि अयोध्या में मंदिर निर्माण की तारीख तय होने के बाद से ही अयोध्या में लगातार विकास की गंगा बह रही है.मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने अयोध्या का पूरी तरीके से कायाकल्प कर दिया है.आज पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर 15 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं और विकास कार्यों की अयोध्यावासियों को सौगात दी है इससे पहले पीएम मोदी ने यहां पर रोड शो भी किया जिसमें अयोध्या वासियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान और प्यार साफ दिखाई दिया.ये दिखाता है कि,अयोध्या को जिन दिनों का बरसों से इंतजार था वो दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत अयोध्या वासी आज देख पा रहे हैं।