Pran Pratistha ceremony: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उत्साह देखा जा रहा है, पूरे देश -विदेश में इस समय हर तरफ बस अयोध्या की ही चर्चा हो रही है। इस कड़ी में जम्मू कश्मीर की एक लड़की ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है। जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस लड़की का नाम बतूल जहरा बताया जा रहा है जिसका गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Read more : लखनऊ विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ श्यामलेश तिवारी भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रवाना….
जहरा ने बताया कि..
बता दें कि इस दौरान जहरा ने बताया कि- ” मैंने जुबिन नौटियाल का एक राम भजन सुना। मुझे यह बहुत पसंद आया। मैंने सोचा कि अगर यह गाना हिंदी में गाया जा सकता है तो पहाड़ी भाषा में क्यों नहीं। इसके बाद मैंने यह गाना लिखा और गाया। मैंने इस गाना को रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया। मेरे सर ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह वायरल हो गया।”
Read more : सभी अटकलों पर लगा विराम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस सीट से लडेंगे लोकसभा चुनाव…
“श्री राम आएंगे”
इस दौरन जहरा ने एक Video शेयर किया जिसमें उसने बताया कि- ” हमारे PM मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन तक का व्रत रखेंगे। आज हमारा पूरा देश राम लला के गित गा रहे है। रामधनु गुनगुनाने में हमारा पूरा जम्मु – कशमिर पिछे नहीं है। इसके बाद जहरा पहाड़ी भाषा में लिखा गाना गाती हैं। इस गाने के बोल का हिंदी अर्थ है कि वह दिन आ गया है जब सीता जी के साथ श्री राम आएंगे। श्रीराम के भक्त हनुमान भी उनके साथ पधारेंगे। सभी लोग स्वागत में ढोल बजाएं, झूमें गाएं।”
Read more : ‘Ayodhya में मस्जिद नहीं गुलामी का प्रतीक ढहाया गया’,प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले भागवत…
देश के लोगों को डेडिकेट किया ये गाना..
आपके जानकारी के लिए बता दें कि जहरा जम्मू-कश्मीर के उरी के कॉलज में पढ़ती हैं और प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। जहरा उरी के इमामिया पब्लिक स्कूल से दसवीं की है। बारहवीं में जहरा ने 500 अंकों में से 469 अंक हासिल किए थे। जहरा का गांव बिल्कुल सीमा के पास और वह जम्मू-कश्मीर की पहाड़ी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं। जहरा ने यह भजन खास तौर पर अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश के लोगों को डेडिकेट किया है।