Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है। ऐसे में बिहार की राजनीति में सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो रही है। ये अटकलें सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी हुई है,पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने की खबरें सुर्खियों में थी,और ये अटकलें तब और भी ज्यादा तेज हुई जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया। अमित शाह ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जेडीयू और नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की संभावना पर टिप्पणी की थी।
read more: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में बवाल!Congress कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में चली लाठियां..
NDA में शामिल होने की अटकलें
बिहार की राजनीति में एकाएक सियासत गरमा गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की रणनीति कुछ समझ में नही आ रही है। एत तरफ सीएम इंडिया गठबंधन को झटका देने में लगे हुए है, तो दूसरी तरफ उनकी NDA में शामिल होने की अटकलें। वहीं बिहार की राजनीतिक हलचल तब और भी ज्यादा तेज हो गई जब सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे।
40 मिनट नीतीश कुमार की राज्यपाल के साथ बैठक
इस मुलाकात के दौरान नीतीश के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।जिसके बाद वहां से वह सीधे राजभवन पहुंचे। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट तक सीएम नीतीश कुमार की राज्यपाल के साथ बैठक चली। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की राज्यपाल से विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई। यह सत्र बेहद खास हो सकता है।
नीतीश सरकार बजट सत्र की तैयारी में जुटी
सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा में बजट पेश किया जाना है। ऐसे में नीतीश सरकार बजट सत्र की तैयारी में जुटी है। इसी सिलसिले में नीतीश कुमार आज राज्यपाल से मिलने गए थे। उनके साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी थे। हालांकि, इन दावों को अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसे में राजनीतिक चर्चाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।
read more: भूकंप के झटकों से थर्राया Delhi-NCR,7.2 तीव्रता के झटकों के डर से बाहर निकले लोग