लखनऊ : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए की लागत की अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को दो तस्करों के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस टीम अभी पड़ताल में जुटी हुई है की किसके तार इस तस्करी में जुड़े हुए हैं। ट्रक में को शहीद पथ रमाबाई चौकी के पास पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब 484 पेटी से भरा जो पंजाब से बिहार के लिए खेप जा रही थी।
Read more :महिला ने डॉक्टर को अपने जाल में फंसा कर लूटे 11 लाख..
ट्रक में 484 पेटी अवैध शराब
प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि क्राइम टीम व पुलिस टीम नए साल में निगरानी कर रही थी कि किसी भी प्रकार का क्राइम व अवैध तरीके के काम ना हो उसी के दौरान चेकिंग कर रही टीम ने जब एक ट्रक को रुकवाया तो उससे पूछ जांच करने लगे तो वह भागने की कोशिश करने लगा जब उसे पकड़ा गया तो उसके ट्रक में 484 पेटी अवैध शराब लगी हुई थी और उनसे जब उसके कागज मांगे गए तो उन्होंने बिल्टी के नाम पर लिया व चने का कागज दिखाए।
Read more :नए साल के दिन इन मंत्रों का जरूर करें जाप..
बड़े रैकेट का खुलासा..
जिससे पुलिस को शक हुआ चालक व परिचालक प्रकाश चौधरी पुत्र अमर्रम 22वर्ष निवासी तारा अतर्रा थाना चौहटन जिला बाडमेर राजस्थान , दूसरा प्रकाश राम पुत्र संतराम 19 वर्ष निवासी जूनापतरासर थाना बाडमेर जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर पूछताछ में बताया यह शराब पंजाब से बिहार के लिए ले जा रहे थे जिसमें हमारे साथ दो लोग और भी शामिल हैं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है हो सकता है की बड़े रैकेट का खुलासा हो सके।।