West Bengal: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को पुलिस ने रघुनाथपुर के सब-डिविजन कोर्ट में पेश किया. साधुओं के साथ हुई मारपीट को लेकर पुरुलिया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए FIR लिखी है।
read more: 22 जनवरी को Ayodhya जाने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान,कहा…
साधुओं ने बयां किया अपना दर्द
पुलिस के सामने साधुओें ने अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया,हमारे ऊपर जानलेवा तरीके से वार करने की कोशिश हुई है। पुलिस ने भी साधुओं की इस शिकायत के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर पुरुलिया SP अभिजीत बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि,3 साधु अपने एक निजी वाहन में जा रहे थे, गौरांगडिह नाम की जगह पर कुछ लड़कियां मंदिर में पूजा के लिए जा रही थी,तभी साधुओं ने उन लड़कियों के पास अपने वाहन को रुकवाकर उनसे कुछ पूछा।लड़कियों को साधुओं की भाषा समझने में दिक्कत हुई,जिसके कारण उन लड़कियों को लगा कि तीनों साधू उनका पीछा कर रहें है।
वहां मौजूद कुछ लोगों को भी यही आशंका हुई की साधु लड़कियों का पीछा कर रहे हैं जिसके बाद वहां के स्थानीय लोग साधुओं को दुर्गा मंदिर के पास लेकर गए,और उनकी गाड़ी में तोड़-फोड़ की और उनके साथ मारपीट भी की।वहीं इस मौके पर पुरुलिया पुलिस ने पहुंच कर साधुओं का हर तरह से सहयोग और बचाव किया। उसके बाद एक साधु की शिकायत पर मामले को पुलिस थाने में दर्ज किया गया। जिसमे 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,और इस मामले पर आगे की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
इस घटना पर मधुर गोस्वामी नाम के जिस साधु ने शिकायत दर्ज कराई थी उसने जानकारी देते हुए बताया,अचानक एक भीड़ ने हमारे वाहन को रुकवा कर हमारे साथ बुरी तरह मारपीट की। वहीं सोशल मीडिया पर भी साधुओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि, किस तरह एक साधु को भीड़ ने वाहन से खींचकर, उनको निर्वस्त्र किया और डंडो से बुरी तरह पीटा। साधु भीड़ से बचने की लाख कोशिश करते रहे लेकिन वो खुद को भीड़ से बचा नहीं सके भीड़ से बचने के लिए वो कहता रहा रहम करो….रहम करो लेकिन इसके बावजूद भीड़ साधु को पीटती रही।
read more: CM Yogi ने 1150 महिलाओं को दी मुफ्त सिलाई मशीन,बोले- आत्मनिर्भर बनाना सबसे जरूरी