PMmodi : 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। सुरक्षा के बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए गए है।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है,कलाकार भी इस आयोजन को खास बनाने में जुटे हैं।इस कड़ी में PM मोदी ने बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के गाए एक भजन को अपने एक्स हैंडल से शेयर कर तारीफ की है, बता दें कि मैथिली ठाकुर द्वारा गाया गया ये भजन शबरी और प्रभु श्री राम से जुड़ा हुआ है।
Read more : 22 जनवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला..
PM मोदी ने तारीफ की..
बता दें कि प्रसिद्ध गायक मैथिली ठाकुर भी राममय नजर आईं। वहीं बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के गाए भजन को PM मोदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर कर लिखा कि – “अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है, ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है, सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।
Read more : राम मंदिर में भव्य उद्घाटन समारोह पर WhatsApp दे रहा है ये सुविधा..
कई भजन और गीत गा चुकी मैथिली ठाकुर..
वहीं मैथिली ने भजन की तारीफ करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है,और कहा कि -” इस दिन के लिए पूरा देश उत्साहित है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इस जीवन में हम राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह देख पा रहे हैं।” आपको बता दें कि मैथिली मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं, वह हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में कई भजन और गीत गा चुकी हैं, इनके प्रभु श्री राम से जुड़े विवाह गीत को काफी पसंद किया गया है।”
.