PM Narendra Modi: आज पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने नौकरियों से लेकर हर तरह के आरक्षण को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बिना नाम लिए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा.
read more: Ayodhya में Dominos के बाद अब KFC खुलने की तैयारी ! लेकिन UP सरकार ने रखी ये शर्त…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धन्यवाद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कहा कि, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की। मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं…”
मल्लिकार्जुन खड़गे पर कसा तंज
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस दिन कह नहीं पाया, लेकिन में खरगे जी का विशेष धन्यवाद करता हूं. मैं बड़े ध्यान से सुन रहा था. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में जो मनोरंजन की कमी खल रही है वो आपने पूरी कर दी. मुझे खुशी इस बात की थी कि खरगे जी काफी लंबा और बड़े आराम से बोल रहे थे. तब मैं सोच रहा था कि इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसी. बाद में मेरे ध्यन में आया कि दो स्पेशल कमांडर जो रहते हैं वो उस दिन नहीं थे. ऐसे में बहुत मजबूत फायदा स्वतंत्रता का खरगे जी ने उठाया. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि खरगे जी ने उस दिन सिनेमा का गाना सुना होगा- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा.
‘मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते’
राज्यसभा में पीएम मोदी बोले,आप तैयारी से आए हैं, लेकिन मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते. उस दिन दो-ढाई घंटे तक आप लोगों ने मुझपर जो जुल्म किया. आज मैं भी पूरी तरह तैयार हूं. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको बंगाल से जो चैलेंज आया है कि कांग्रेस इस चुनाव में 40 सीट भी नहीं जीत सकेगी. मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा की 40 सीट आ जाएं.
पश्चिम बंगाल में सीटों को लेकर क्या बोले पीएम?
पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा(लोकसभा चुनाव 2024 में) पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें सुरक्षित करने में सक्षम हों. पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पिछले साल की घटना याद है। हम उस सदन में बैठते थे और देश के पीएम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती थी…आज भी आप न सुनने के तैयार के साथ आए हैं। लेकिन आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई है…मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं..”
‘कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई’
पीएम मोदी ने कहा, ” मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन! हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं।”
‘ओबीसी को पूरी तरह से आरक्षण नहीं दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरी तरह से आरक्षण नहीं दिया, कभी सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा, वह सिर्फ अपने परिवार को ही भारत रत्न देते रहे। वे अब हमें सामाजिक न्याय का उपदेश दे रहे हैं और पाठ पढ़ा रहे हैं। जिनके पास नेता के रूप में कोई गारंटी नहीं है वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं…”
नेहरु जी का किया जिक्र
नेहरू जी कहते थे कि अगर SC/ST, OBC को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा। आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यही है। अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते. पीएम मोदी ने कहा, “एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि ‘मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए।’ इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है।”
read more: America में भारतीय छात्र के साथ मारपीट,फोन और पर्स भी छीना,Video वायरल