Rahul Gandhi on Pm Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया और राहुल गांधी ने कहा तेली समुदाय को साल 2000 में भाजपा ने ओबीसी में शामिल किया.पीएम मोदी सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे…वे कभी भी जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि वे ओबीसी वर्ग में पैदा नहीं हुए थे।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि,पीएम मोदी जन्म से पिछड़ी जाती से नहीं हैं,वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे जिसको 2000 में भाजपा ने ओबीसी में शामिल किया था.पीएम मोदी सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे वो कभी जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे।
read more: सांसदों की विदाई पर राज्यसभा में PM Modi ने पूर्व पीएम Manmohan Singh की जमकर तारीफ की
जातीय जनगणना के मुद्दे को नहीं छोड़ेगी कांग्रेस-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि,पीएम मोदी खुद को ओबीसी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कहा कि,कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना के मुद्दे को नहीं छोड़ेगी मोदी सरकार को जातीय जनगणना करानी पड़ेगी.जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की बात है,सरकार ने पिछड़े वर्ग का डाटा सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन बताया जाता है कि,देश में 50 से 60 प्रतिशत पिछड़े वर्ग से है।
देश में बेरोजगारी बीमारी की तरह फैल रही-कांग्रेस सांसद
छत्तीसगढ़ से पहले ओडिशा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा कि,देश में बढ़ती बेरोजगारी बीमारी की तरह से फैल रही है और देश के सभी राज्य इस बीमारी से बुरी तरह पीड़ित हैं.ओडिशा के आंकड़े पर ध्यान दें तो यहां 40 प्रतिशत युवा पढ़ाई और कमाई से दूर हैं.1 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और आज भी देश के लाखों युवा नौकरी की तलाश में हैं.ओडिशा के 30 लाख से अधिक युवा नौकरी के लिए अन्य राज्यों में भटक रहे हैं और यहां बाहर से आए 30 अरबपति उद्योगपति राज्य के संसाधनों को लूट रहे हैं और देश में हर बड़ा संस्थान बेचा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर पलटवार
राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी को ओबीसी समुदाय के ना बताए जाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पलटवार किया है और कहा कि,राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए.उनको ये नहीं मालूम कि,तेली जाति के लोग किस वर्ग में आते हैं.तेली समाज के लोग ओबीसी वर्ग में आते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उसी समाज से हैं,राहुल गांधी को देश के बारे में,देश के समाज के बारे में कोई ज्ञान नहीं है।
read more: Delhi Gokulpuri मेट्रो स्टेशन में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 4 लोग घायल..