Veer Bal Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने साल 2022 में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के रुप में मनाने की घोषणा की जिसके बाद हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाने लगा।यह खास दिन सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को समर्पित है।जब 26 दिसंबर 1705 को नवाब वजीर खान के आदेश पर दोनों साहिबजादे को जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया था उनकी याद और उनकी वीरता के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 को हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की थी।
Read More: Bigg Boss 18: Kashish Kapoor और Avinash Mishra के बीच भिड़ंत ने मचाई हलचल, नया प्रोमो हुआ वायरल
वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों को किया याद

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के विजेताओं से मुलाकात की और बच्चों को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी।पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा,आज हम तीसरे बाल दिवस के आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।3 साल पहले हमारी सरकार ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की थी।अब ये दिन करोड़ों देशवासियों के लिए,पूरे देश के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बना है इस दिन ने भारत के कितने ही बच्चों और युवाओं को अदम्य साहस से भरने का काम किया है।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतन वाले सभी बच्चों को पीएम मोदी (PM Modi) ने बधाई देते हुए कहा,मैं अवार्ड जीतने वाले सभी बच्चों को बधाई देता हूं उनके परिवारजनों को भी बधाई देता हूं और उन्हें देश की ओर से शुभकामनाएं देता हूं।अपने संबोधन में पीएम ने कहा,26 दिसंबर का वो दिन जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था।
साहिबजादों की वीरता की याद में मनाया जाता है ‘वीर बाल दिवस’

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया,हर अत्याचार को सहा।जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया।साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए।पीएम ने आगे कहा,वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।
Read More: आपको भी धूप में रहना लगता है अच्छा तो जाने कुछ बातें, वरना हो सकती है Skin Problem