PM Modi News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर हैं जहां पीएम मोदी ने नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया.पीएम मोदी ने नासिक में रोड शो भी किया रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे….इसके बाद पीएम मोदी ने नासिक में गोदावरी नदी के किनारे स्थित रामकुंड में पूजा अर्चना की और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुष्प अर्पित किया.पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 30 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत किया।
Read more : Moradabad में 1 ईंट का पूजन के बाद 5 ईंटो से हुआ था अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास..
नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन
वहीं PM मोदी ने इस दौरान नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया .इस दौरान उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे.पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी ने कहा,आज युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिल रही है.आज भारत रिकॉर्ड पेटेंट दाखिल कर रहा है.स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है,युवा का प्रयास युवा भारत का परचम लहराएगा.भारत नए-नए इनोवेशन कर रहा है ।
आज युवाओं को देश में सबसे सस्ता मोबाइल डेटा मिल रहा है.देश में निर्मित आईएनएस विक्रांत को देखकर सीना चौड़ा हो जाता है.भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बन गया है.युवाओं के पास आज इतिहास रचने का मौका है.पिछले 10 वर्षों में युवाओं को खुला आसमान मिला है,युवाओं को हर तरह की छूट दी जा रही है.आज दुनिया में भारत फ्रंट से लीड कर रहा है।
Read more : UP के बाद अब इस राज्य में भी रहेंगे प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल-कॉलेज बंद..
“2024 भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है”
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानव तक,सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है…श्री अरबिंदो कहते थे कि,अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा…स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि,भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है…श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
Read more : मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होने पर बालों से रथ खींचकर अयोध्या रवाना हुआ शख्स..
PM मोदी ने कालाराम मंदिर में किया दर्शन
पीएम मोदी ने कहा कि,मुझे विश्वास है कि,आपका सामर्थ्य,आपका सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा….आपका प्रयास,आपका परिश्रम युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा।उन्होंने बताया कि,मैंने आह्रवान किया था कि,22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की,मंदिरों की साफ-सफाई करें,स्वच्छता का अभियान चलाएं…..आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है…..मैं अपने देशवासियों से अपना आग्रह कर फिर दोहराऊंगा कि,राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों,तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं,अपना श्रमदान करें।
पीएम मोदी ने जनसभा में जुटी भीड़ को बताया ये मेरा सौभाग्य है कि,स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं.मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.उन्होंने कहा आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है,ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है,जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था।
Read more : UP के बाद अब इस राज्य में भी रहेंगे प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल-कॉलेज बंद..
“मोदी-मोदी की गूंज आज भारत में नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में है”
आपको बता दें कि,पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,ये मोदी-मोदी की गूंज आज भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में है…..आज हम सबके बीच एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने हम सबको विकसित भारत बनाने का एक लक्ष्य दिया है.हमारे सामने सबसे बड़ा लक्ष्य है विकसित भारत बनाने का…विवेकानंद जी कहते थे कि,एक लक्ष्य तय करो और उस लक्ष्य के बारे में दिन और रातभर सोचो,काम वही करो जो आपको अपने लक्ष्य की ओर ले जाए और बाकी सारे सपने भूल जाओ फिर आप उस लक्ष्य को पूरा होते देखेंगे।
मनुष्य के संकल्प से बड़ा कोई और लक्ष्य नहीं होता है तो पीएम मोदी ने भी हमें विकसित भारत बनाने का एक लक्ष्य दिया है…..आज नए भारत की बुलंद तस्वीर दिखती है।तीन महीने बाद जब पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।